प्रहरी संवाददाता/मुंबई। मुंबई हाई कोर्ट ने एएफटी द्वारा उपयोग किए जाने के लिए गोवा में अपने परिसर की अनुमति दी है। गोवा में सर्किट बेंच का उद्घघाटन 21 दिसंबर 2022 को बतौर मुख्य अतिथि एएफटी, नई दिल्ली के अध्यक्ष मा.न्यायमूर्ति राजेंद्र मेनन करेंगे।
इस मौके पर मा. न्यायमूर्ति यू सी श्रीवास्तव, क्षेत्रीय पीठ, लखनऊ और मा.वाइस एडमिरल अभय आर कर्वे (सेवानिवृत्त) पीवीएसएम, एवीएसएम, क्षेत्रीय पीठ, मुंबई की अध्यक्षता वाली पीठ ने इस वर्ष लगभग 700 मामलों का निपटारा किया है।
एएफटी (AFT) द्वारा आयोजित इस समारोह में मुंबई में सशस्त्र बल ट्रिब्यूनल की क्षेत्रीय बेंच पहली बार गोवा की अपनी सर्किट बेंच का संचालन करने वाली है। यह गोवा में सेवा-पुरुषों और पूर्व सैनिकों के लिए न्याय को दरवाजे के करीब लाता है।
225 total views, 2 views today