पंचायत समिति की बैठक में नल जल योजना निर्माण कार्य में अनियमता का मामला

प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। बगोदर प्रखंड मुख्यालय सह अंचल परिसर सभागार मे प्रखंड प्रमुख आशा राज की अध्यक्षता में 12 दिसंबर को पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह भी मौजूद रहे।

इस दौरान विधायक सिंह ने औंरा पंचायत के दामा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में छात्र छात्राओं की संख्या की अधिकता की स्थिति में एक ही शिक्षक के द्वारा स्कूल संचालित होने का मामला बताया। शिक्षा विभाग के बीईओं से बात कर अविलंब एक अन्य शिक्षक को पदस्थापन करने का प्रस्ताव लिया गया।

वहीं कस्तुरबा बालिका विद्यलय बगोदर में छात्राओं की संख्या काफी अधिक है और एक ही हैन्ड पम्प है वाइसी स्थिति में बहुत परेशानी होती है। अबिलंब बोरिंग का प्रस्ताव लिया गया।

बैठक में पोखरिया पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पोचरी में तीन सरकारी शिक्षिका रहने के बावजुद विद्यालय का वित्तीय प्रभार पारा शिक्षक को दिया गया। कई पंचायतों के समिति के सदस्यों ने बिजली के जर्जर तार को बदलने का प्रस्ताव लाया गया।

बैठक में दोन्दलों मुखिया तुलसी तलवार ने एक परिवार के छत के ऊपर 11 हजार वोल्ट तार पार किए जाने का मामला उठाया। उसे भी गंभिरता से लेने का प्रस्ताव लिया गया।

सर्वसमिति से प्रखंड मुख्यालय परिसर में स्वंत्रता सेनानी बिरसा मुण्डा का प्रतिमा लगाने का प्रस्ताव लिया गया। वहीं चौधरी बाँध बेको पूर्व एवं पश्चिमी सहित अन्य पंचायतों में बन रहे घर घर नल जल योजना के तहत निर्माण कार्य में अनियमता का मामला छाया रहा। जहाँ प्रखंड स्तरीय जाँच कमिटी का प्रस्ताव लिया गया।

बैठक में उप प्रमुख हरेन्द्र सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार गुप्ता, सीओ हिरा कुमार सहित कई विभाग के अधिकारीगण मौजुद थे। बैठक में पोखरिया पंचायत के पंसस गौतम कुमार, तालेश्वर महतो, उमेश कुमार, सीफा एहसान, गुडिया देवी, बसारत अंसारी, पशुपति शर्मा, मुखिया प्रदीप महतों, तुलसी महतो, बंधन महतो, संजय यादव सहित सभी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य मौजूद थे।

 142 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *