विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। पलिहारी गुरुडीह पंचायत स्थित मीठा तालाब में चार बत्तखो की मौत पर रहिवासियों ने तालाब मालिक पर आरोप लगाया। मौके पर गोमियां पुलिस पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद में पलिहारी गुरुडीह पंचायत स्थित मीठा तालाब में आए दिन आसपास बत्तख पालने वाले रहिवासियों की बत्तख गायब हो रही थी। इसी बीच 12 दिसंबर को चार बत्तख तालाब के मेढ में मरी हुई मिली।
इससे आसपास के रहिवासियों ने तालाब मालिक के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि तालाब मालिक की मां 2 दिन पहले आकर कहा था कि अपनी बत्तख को संभाल कर रखें। हो ना हो तालाब मालिक ने ही इस घटना को अंजाम दिया है।
इस संबंध में तालाब मालिक उमेश नायक ने बताया कि वह मछली तालाब में डाले थे और उन्हें एक भी मछली नहीं मिली। लोग उन पर बत्तख मारने का आरोप लगा रहे हैं यह सरासर बेबुनियाद है।
घटना की सूचना मिलते हैं गोमियां पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मरे हुए बत्तखो के मालिक से कहा कि वह आवेदन दे। उसके बाद ही छानबीन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंगे।
312 total views, 2 views today