धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। हजारीबाग जिला के हद में विष्णुगढ़ प्रखंड मुख्यालय ब्लॉक जाने वाले मार्ग, लक्ष्मी नर्सिंग होम के सामने पूर्व में सड़क बनाकर छोड़ी गई थी। इससे लगभग सड़क 4-5 इंच ऊपर नीचे हो गई थी। सड़क ऊपर निचे रहने से राहगीरों को काफी परेशानी होती थी। राहगीर किनारे से कच्चे में उतरकर आते -जाते थे।
बताया जाता है कि ब्लॉक् के सारे पदाधिकारियों का आना-जाना भी इसी मार्ग से होता है, पर अब तक इस पर किसी का ध्यान नही गया। लक्ष्मी नर्सिंग होम के संचालक नारायण महतो ने मिसाल पेश करते हुए अपने निजी खर्च से अपना श्रमदान कर पूर्व में आधी बनी ब्लॉक रोड के 4-5 इंच बने सड़क अवरुद्ध को सीमेंट के बने मेटेरियल से ऊपर-नीचे की सतह को समतल कर आकस्मिक होने वाली दुर्घटना को निरस्त किया।
इस तरह के नेकदिल अगर समाज मे होंगे तो निश्चित ही समाज का भला होगा। ग्रामीणों ने इस पुनीत कार्य के लिए लक्ष्मी नर्सिंग होम के संचालक नारायण महतो को साधुवाद दी है।
बताते है कि, ब्लॉक रोड पूरी तरह जगह-जगह से टुटकर जर्जर एवं गड्ढो में तब्दील हो गई है। परन्तु अभी तक किसी अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों ने इस पर संज्ञान नही लिया है।
116 total views, 1 views today