गीता जयंती पर बजरंग दल द्वारा गिरिडीह में निकाली गई शौर्य यात्रा

ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। गीता दिवस के अवसर पर 11 दिसंबर को बजरंग दल के द्वारा गिरिडीह झंडा मैदान से शौर्य यात्रा निकाली गई।

शौर्य यात्रा के अवसर पर मुख्य अतिथि प्रांत मिलन प्रमुख बजरंग दल संजय चौबे, प्रांतीय गौ रक्षा दल प्रमुख कमलेश सिंह, विश्व हिंदू परिषद जिला संरक्षक प्रदीप भगत, विभाग धर्माचार्य प्रमुख कृष्णदेव पांडेय, जिला उपाध्यक्ष नगर पालक भरत साहू, जिला मठ मंदिर प्रमुख भारतीय गोवंश परिषद जिला प्रमुख रवि शंकर पांडेय, आदि।

जिला कोषाध्यक्ष अनिल चंद्रवंशी, जिला उपाध्यक्ष रामबाबू, विजयमल पांडेय, अखंड हिंदू एकता मंच राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप योगी, जिला बजरंग दल संयोजक रितेश पांडेय, सह संयोजक सुरेश रजक, जिला गोरक्षा प्रमुख सीताराम, हिंदू जिला सदस्य पवन कंधवे, नगर अध्यक्ष रविंद्र स्वर्णकार, नगर मंत्री राजेश राम, उपाध्यक्ष कुंदन केसरी, गौ रक्षा प्रमुख श्याम, सेवा सुरक्षा प्रमुख पंकज कंधवे, आदि।

रंजित सिंह, गौरव कुमार, अमित, सोनू रवानी, आदर्श कुमार, विकास गुप्ता, दिवाकर, उपेंद्र, ज्योति साहा एवं हजारों बजरंगी उपस्थित थे।
इस अवसर पर बजरंग दल के द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जो 11 दिसंबर से 20 दिसंबर तक चलेगा। शोर्य यात्रा पूरे गिरिडीह नगर का भ्रमण करते हुए वापस झंडा मैदान पहुंची।

 142 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *