प्रहरी संवाददाता/गिरिडीह (झारखंड)। गिरिडीह जिला के हद में डुमरी विधानसभा क्षेत्र के तैलियाटुंडा उपर टोला में 10 दिसंबर को भाजपा नेता सुरेंद्र कुमार ने 63 केवीए ट्रांसफार्मर का विधिवत फीता काटकर उद्घघाटन किया।
इसके पुर्व यहां 25 केवीए ट्रांसफार्मर लगी थी। ओवर लोड होने के कारण ट्रांसफार्मर बार बार जल जाता था जिससे यहां के रहिवासियों को लो वोल्टेज की समस्या रहती थी।
भाजपा नेता सुरेंद्र ने 63 केवीए ट्रांसफार्मर उद्घघाटन के अवसर पर उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि इस ट्रांसफार्मर के यहां लगने से अब तैलियाटुंडा पुरे गांव में लो वोल्टेज की समस्या से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने कहा के उन्होंने यहाँ के रहिवासियों से पूर्व में वादा किऐ थे कि इस गांव के उपरटोला में 63 केविए का ट्रांसफार्मर लगवाएंगे जो आज पुरा हुआ।
उद्धाटन के दौरान खैराटुंडा पंचायत के मुखिया भुनेश्वर साव, वार्ड सदस्य अरूण कुमार, पिन्टु ठाकुर, सिताराम साव, हिरालाल साव, गोपाल रविदास, संजय कुमार, शंकरलाल साहु, संतोष कुमार, आनन्द कुमार, उमेश स्वर्णकार आदि उपस्थित थे।
209 total views, 1 views today