सांसद प्रतिनिधि ने प्रशासन से अलाव की व्यवस्था करने की मांग की
धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। हाल के दिनों में हजारीबाग जिला के हद में विष्णुगढ़ क्षेत्र के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में बढ़ती ठंड ने रहिवासियों को सुबह और शाम के समय घर से निकलना दुर्लभ हो गया है।
बताया जाता हैं कि दिन में कनकनी और रात में ठिठुरन से रहिवासी परेशान हो रहे हैं। ठंड के कारण शीतलहर चलने से रहिवासियों को हड्डियां गलाने वाली ठंड का एहसास हो रहा है। बिष्णुगढ़ में पारा लगातार गिर रहा है। जानकारी के अनुसार 10 दिसंबर को यहां का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री तक पहुंच गया।
पिछले चार दिनों की बात करें तो पारा लगातार चार डिग्री तक नीचे आया है। ऐसे में बच्चों और बुजुर्गो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ठंड के चलते अभी से ही लोग बीमार पड़ रहे हैं और अस्पतालों का चक्कर काट रहे हैं।
रहिवासी जिला व् प्रखंड प्रशासन पर आरोप लगा रहे हैं कि शीतलहर शुरू हो गया है और प्रशासन (Administration) द्वारा अब तक अलाव की व्यवस्था तक नहीं कराई गई है। जब ठंड चरम पर होगा तब शायद प्रशासन द्वारा अलाव की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी।
सांसद प्रतिनिधि मधुसूदन प्रसाद ने प्रशासन से विष्णुगढ़ के चौक चौराहा में अलाव की व्यवस्था करवाने की मांग की है। सांसद प्रतिनिधि प्रसाद ने अलाव की व्यवस्था प्रखंड के हद में बनासो चौक, बिष्णुगढ़ सात माइल चौक, हॉस्पिटल चौक, अखाड़ा चौक, करोंज़ मोड़ चौक, कोनार डैम चौक, नरकी चौक तथा बोलियागंज चौक समेत ग्रामीण इलाकों में भी करने की मांग की हैं।
उन्होंने कहा कि विष्णुगढ़ के सात माइल चौक बस पड़ाव में कई यात्रियों को शाम से देर रात तक बस का इंतजार करना पड़ता है। इसलिए बस पड़ावो पर इन दिनों यात्री ठिठुरते देखे जा रहे हैं।
बस पड़ाव या अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर दिन में लगे ठेलो के भटिठयो में लोग प्लास्टिक और कागज जलाकर कुछ पल के लिए राहत पा रहे हैं। कागज और प्लास्टिक जैसे ही जलकर खत्म होता है लोग ठंड से कांपने लगते हैं।
256 total views, 2 views today