विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड के हद में पलिहारी गुरुडीह पंचायत स्थित नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय ग्राउंड में मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोमियां प्रखंड प्रमुख विशिष्ट अतिथि जिप सदस्य, सीओ तथा बीडीओ मौजूद थे।
नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय के ग्राउंड में मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता 10 दिसंबर को प्रारंभ किया गया। फुटबॉल सेमीफाइनल प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया। लेकिन अंतिम में यह मुकाबला सियारी और बारीडारी के बीच हुई। जिसमें सियारी स्कूल के छात्रों ने बाजी मारी। फाइनल मुकाबला 12 दिसंबर को इसी ग्राउंड में खेली जाएगी।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर गोमियां प्रखंड प्रमुख प्रमिला चौडे, अंचलाधिकारी (सीओ) संदीप अनुराग टोपनो, प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) कपिल कुमार, जिप सदस्य डॉ सुरेंद्र राज मुख्य रूप से मौजूद थे। इस अवसर पर स्कूल की टीमों के बीच हो रहे फुटबॉल मुकाबले को देखने के लिए काफी संख्या में ग्रामीण रहिवासी मौजूद थे।
टीमों के बीच हो रहे मुकाबले के संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी कपिल कुमार ने कहा कि इस तरह के मुकाबले से सुदूरवर्ती क्षेत्र में रहने वाले स्कूली छात्र खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। उन्होंने बताया कि यह सरकार (Government) की ओर से एक अच्छी पहल है। ताकि आगे चलकर ऐसे खिलाड़ी अपने स्कूल एवं राज्य का नाम रोशन कर सकें।
मौके पर पूर्व प्रमुख प्रखंड गुलाबचंद हांसदा, बीस सूत्री अध्यक्ष लुदु मांझी, विनय गुरु, बीस सूत्री सदस्य राम किशन राम, रविसन टूडू, शिक्षकगण सहित कई गणमान्य मौजूद थे।
242 total views, 2 views today