माकपा टीम ने कराए जा रहे भवन निर्माण स्थल का किया दौरा
ध्वस्त पुराने भवन का ईंट नए भवन निर्माण कार्य मे लगाया जा रहा है-सुरेन्द्र सिंह
एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। लातेहार जिला के हद में धनबाद रेल मंडल के टोरी जंक्शन के पश्चिम मे रेलवे कॉलोनी के लिए बन रहे भवन निर्माण में घटिया सामग्री के उपयोग होने की सूचना पर 10 दिसंबर को माकपा जिला सचिव सुरेंद्र सिंह, रसीद मियां ने भवन निर्माण स्थल का दौरा किया।
इस अवसर पर माकपा टीम ने कहा कि रेलवे के सरकारी भवन निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है। रेलवे कॉलोनियों में हो रहे भवन निर्माण में घोर अनियमितता बरती जा रही है। भवन निर्माण में संवेदक द्वारा मिट्टी मिक्स बालू एवं तीन नंबर का घटिया ईंट का प्रयोग किए जा रहे हैं।
माकपा नेताओं ने बताया कि टोरी जंक्शन के पश्चिम में रेलवे कॉलोनी में पुराने भवनों को गिराकर नया भवन का निर्माण कराया जा रहा है। गिराए गए पुराने भवनों का ईंट यहां लगाया जा रहा है।
बताया कि यहां उक्त भवन का निर्माण कार्य करीब दो वर्ष से चल रहा है। भवन निर्माण कार्य में मिट्टी मिक्स बालू एवं तीन नंबर का ईंट एवं पुराने भवन का पुराने ईंट का मशाला छुड़ाकर पुराने ईंट का प्रयोग किया जा रहा है।
मौके पर माकपा नेता सुरेंद्र सिंह ने कहा कि भवन निर्माण में संवेदक द्वारा जब – जब अधिकारी के आने की सूचना होती है, एक नंबर ईंट का प्रयोग किया जाता है, लेकिन अधिकारियों को जाने के बाद पुनः पुराने ईंट और घटिया सामग्री का उपयोग शुरू कर दिया जाता है।
उन्होंने बताया कि जितना भी भवन बनकर तैयार हुआ है इन सभी में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है। भवन निर्माण में इस तरह की घटिया सामग्री का उपयोग काफी चिंताजनक है।
उपस्थित माकपा नेताओं ने घटिया सामग्री का जांच डीआरएम धनबाद से करते हुए भवन निर्माण कराने वाले दोषी संवेदक पर कार्रवाई की मांग की है।
163 total views, 2 views today