सीसीएल ढोरी व् बीएंडके एरिया में संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा का विरोध प्रदर्शन
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढोरी तथा बीएंडके क्षेत्र मे बीएमएस, एचएमएस, एटक और सीटू के प्रतिनिधियों द्वारा यूनिट लेबल में 9 दिसंबर को विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के बाद प्रबंधन को एक सूत्री मांग पत्र सौंपा गया।
संयुक्त मोर्चा के लखन लाल महतो, रविंद्र कुमार मिश्रा, राजेश कुमार सिंह और भागीरथ शर्मा ने कहा कि बीते 30 नवंबर को कोल इंडिया के कोलकाता स्थित मुख्यालय में जेबीसीसीआई की सातवीं बार बैठक हुई। वह भी बेनतीजा रही।
लिहाजा जेबीसीसीआई के सदस्यों ने कोयला प्रबंधन के खिलाफ 11वां वेतन समझौता की मांग को लेकर आंदोलन की घोषणा की है। उसी के तहत आज पूरे कोल इंडिया में 1 सूत्री मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।
वक्ताओं ने कहा कि आने वाले दिनों में आगामी 7 जनवरी को सीएमपीडीआई रांची के परिसर मे कोल इंडिया स्तर पर सभी ट्रेड यूनियनों की एक कन्वेंशन आयोजित होगी, जहां 11वां वेतन समझौता जल्द कराने की मांग को लेकर एक बड़ी लड़ाई की घोषणा हो सकती है।
सभा को जवाहरलाल यादव, आर उनेश, गजेंद्र प्रसाद सिंह, विकास सिंह, राहुल कुमार, बैजनाथ महतो, धीरज पांडेय, जितेंद्र दुबे, भीम महतो, संतोष सिन्हा, विजय भोई, सुजीत कुमार घोष, गणेश महतो, सुशील सिंह, किशोर कुमार, गोवर्धन रविदास, राज कुमार ठाकुर, रविंद्र कुमार पांडेय, अविनाश कुमार आदि ने संबोधित किया।
131 total views, 2 views today