धीरज शर्मा/विष्णुगढ़। विष्णुगढ़ प्रखंड के हद में चेडरा पंचायत के ग्राम चलंगा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में चेडरा मुखिया के प्रयास से 9 दिसंबर को बुजुर्ग महिलाओं एवं पुरुषों के लिए नेत्र जाँच शिविर लगाया गया।
नेत्र जाँच शिविर में करीब 40-50 जरूरतमंद रहिवासियों की नेत्र जाँच की गई। जिसमे 11 मोतियाबिंद नेत्र रोगियों की पहचान की गई। साथ ही दिव्यांगो की भी जाँच की गई, जिन्हें उपस्थित डॉक्टर द्वारा चश्मा लगाने की सलाह दी गई।
इस अवसर पर बातचीत के क्रम में स्थानीय मुखिया निर्मल कुमार ने बताया कि यह आयोजन विष्णुगढ़ सीएचसी प्रभारी डॉ अरुण कुमार सिंह के सहयोग के बिना सम्भव नही हो पाता। उनके अथक प्रयास ने गरीब बुजुर्गों के नेत्र जांच में अहम भूमिका निभाई।
जिसके लिए वे बधाई के पात्र है। इस कार्य मे विशेष रूप से सीएचसी स्टाफ की भूमिका भी सराहनीय है, जिसमे मुख्य रूप से पूर्व जिप सदस्य जयप्रकाश सिंह पटेल, नेत्र सहायक मंजुला रश्मि तिग्गा, एएनएम बेबी कुमारी, बीणा कुमारी, आंगनबाड़ी सेविका बेबी देवी एवं स्वास्थ्य सहिया समेत काफी संख्या में ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
165 total views, 2 views today