पेटरवार के जंगल से कीमती लकड़ी की कटाई बदस्तूर जारी

गहरी निद्रा में सोई है वन विभाग

ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के अरजुआ पंचायत के गागा जंगल मे अवैध तरीके से कीमती सखुआ के पेड़ों की अवैध कटाई हो रही है। वही वन विभाग चुपी साधे हुए है। ऐसा लग रहा है कि जंगलो से कीमती लकड़ियों की अवैध कटाई के बाद भी संभवतः वन विभाग चीर निद्रा में सोई है।

जानकारी के अनुसार वन विभाग द्वारा जिस गांव के पास जंगल है, उस गांव में वन ग्राम समिति का गठन भी किया गया है। वन ग्राम समिति का काम जंगलो की देख-भाल एवं सुरक्षा का दायित्व है।

बावजूद इसके अरजुआ पंचायत के गागा जंगल जो तेनुघाट डैम के किनारे है, वहां वन माफियाओं के द्वारा धड़ल्ले से मोटे-मोटे सखुआ के कीमती पेड़ काटे जा रहे है। इस मामले को लेकर वन विभाग के रेंजर से संपर्क किया गया। रेंजर ने इस मामले में अनभिज्ञता प्रकट करते हुए जांच की बात कही। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी कीमती पेड़ को काटता है तो उसपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ज्ञात हो कि,वन विभाग के द्वारा उक्त जंगल की देख-भाल करने के लिए वन पाल भी नियुक्त है। पौधे लगाने और जंगल बचाने के लिए केंद्र व राज्य सरकार (State Government) के द्वारा तरह-तरह के कर्यक्रम चलाये जा रहे है। आसपास के रहिवासियों को जागरूक किया जा रहा है।

समय समय पर जगह-जगह वन दिवस मनाया जा रहा है। सरकार इसपर पानी की तरह पैसे भी लगा रही है, फिर भी जंगल कटते जा रहे है। देखना है कि जंगल कटना कब बंद होता है। इस मामले में वन ग्राम समिति की चुप्पी समझ से परे है।

 184 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *