प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। मध्यम वर्गीय परिवार के लिए आर्या मार्टअच्छा केंद्र है। दुग्धा के रटारी में इस तरह आर्या मार्ट सुपर मार्केट खुलने से ग्राहकों को एक ही स्थान पर सामान खरीदने में सहूलियत होगी। उक्त बातें बोकारो विधायक बिरंची नारायण और गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो ने कही।
दोनों विधायक 8 दिसंबर को धनबाद हिरक रोड स्थित रटारी दुग्धा में आर्या मार्ट सुपर मार्केट का उद्घघाटन के बाद प्रबंधन से चर्चा के दौरान कही। विधायकद्वय ने कहा कि इससे यहां के कई बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध होगा।
उद्घाटन के मौके पर मौजूद पूर्व बीस सूत्री बोकारो जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण नायक ने आर्या मार्ट सुपर मार्केट की व्यवस्था को लेकर जानकारी प्राप्त की। इस मौके पर प्रोपराइटर साकेत गुप्ता ने बताया कि ग्राहकों के लिए हजारों प्रोडक्ट यहां उपलब्ध है। दुग्धा में यह अपनी तरह का पहला सुपर मार्केट है। यहां घर में उपयोग होने वाली तमाम चीज उपलब्ध है।
संचालक ने बताया कि ग्राहकों को एक बिल्डिंग में तमाम चीज सस्ते दर और सरल ढंग से उपलब्ध कराया जा रहा है। ग्राहक इसका लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि मध्यम और गरीब परिवार के लोगों के लिए हर तरह के सामान यहां उनके पहुंच के अनुरूप उपलब्ध है। पूरा मार्ट सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में है। यहां आने वाले ग्राहकों को न केवल सुविधा, बल्कि सुरक्षा भी दी जाएगी।
उद्घाटन समारोह में उपरोक्त के अलावा पूर्व प्रखंड प्रमुख अनीता गुप्ता, समाजसेवी प्रमोद गुप्ता, पूर्व जिप सदस्य नवीन महतो, पूर्व मुखिया जगन्नाथ महतो, पूर्व मुखिया करली देवी, जगदीश महतो, कुंदन कुमार सहित बिगन महतो, संतन सिंह, अरविंद पांडेय, फखरुद्दीन अली, अनिल कुमार, विजय झा, समेत बड़ी संख्या में रहिवासी मौजूद थे।
188 total views, 2 views today