प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में करगली बाजार शिव मंदिर के समीप स्थित सीसीएल आवास से 8 दिसंबर को सीसीएल कर्मी का शव बरामद किया गया। पुलिस तहकीकात में जुटी है।
जानकारी के अनुसार बेरमो थाना क्षेत्र के करगली बाजार शिव मंदिर के सामने सीसीएल आवास क्रमांक WD-40 में गृह स्वामी लगभग 45 वर्षीय प्रमोद कुमार साहू मृत अवस्था में पाया गया। प्रमोद सीसीएल ढोरी क्षेत्र के एसडीओसीएम कल्याणी परियोजना में हेल्पर के पद पर कार्यरत था।
मृतक के पड़ोसियों के अनुसार विगत लगभग 15 दिन पूर्व मृतक का पूरा परिवार पत्नी, दो बेटी और एक बेटा पैतृक राज्य छत्तीसगढ़ गया हुआ था। इस कारण प्रमोद घर में अकेला था। पुलिस मृत्यु के कारणों की तहकीकात में जुटी है।
210 total views, 1 views today