प्रहरी संवाददाता/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में सेल संबंद्ध डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा (DAV Public School Gua)में ट्रैफिक रूल अनुपालन हेतु कक्षा दशम से द्वादश तक के 300 बच्चों को जागरूक करते हुए शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण 8 दिसंबर को स्कूल के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने सुरक्षा के नियम को पालन करते हुए सड़कों पर चलने का प्रण लिया।
इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य ने विद्यालय के मंच से बच्चों को शपथ दिलाई। प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने बच्चों को वाहन पार्किंग, निर्धारण लेन के अंदर वाहन चलाने, ओवर टेक के दौरान आवश्यक दूरी बनाए रखने, नो एंट्री पर खास ख्याल रखने, सीट बेल्ट व हेलमेट का प्रयोग करने, जरूरी होने पर ही हॉर्न बजाने, निर्धारित गति सीमा के अन्दर ही वाहन चलाने जैसे नियम को आत्मसात कराया।
इस अवसर पर बच्चों को उन्होंने जीवन में दुर्घटनाओं के घटने के संभावित कारण के प्रति सजग कराते हुए, यातायात संकेत नियामक अनुपालन का निर्देश दिए। संकेत चेतावनी जैसे कर्तव्यों को बताते हुए उन्होंने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने व लाइसेंस होने पर ही गाड़ी चलानी चाहिए।
स्कूल के विज्ञान शिक्षक श्रवण कुमार पांडेय की अगुवाई में चल रहे उक्त कार्यक्रम में स्कूली शिक्षकों में दीपा राय, अनिला एक्का, सत्येंद्र राय, भास्कर चंद्र दास, बाल गोपाल सिंह व अन्य शिक्षकों को भी कार्यक्रम में शामिल देखा गया।
133 total views, 2 views today