विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला उपायुक्त (Bokaro Deputy Commissioner) (डीसी) कुलदीप चौधरी एवं एसपी चंदन झा ने 8 दिसंबर को बोकारो थर्मल स्थित वैदही विद्या विहार में खिलाड़ियों के दौड़ने के लिए सिंथेटिक ट्रेक बनाने की कही।
बोकारो डीसी चौधरी, एसपी झा, एसडीओ अनंत कुमार, एसडीपीओ सतीश चंद्र झा वैदेही विद्या विहार में 8 दिसंबर को बच्चों से मिलने पहुंचे। इस अकेडमी में बच्चों को प्रशिक्षण दिया जाता है, ताकि यहां के बच्चे आगे चलकर अपने गांव और देश का नाम रोशन कर सके। एकेडमी में कई राज्यों के बच्चे प्रशिक्षण ले रहे हैं।
आशा किरण बारला झारखंड के गुमला जिले की रहने वाली एशिया लेवल पर गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन कर चुकी है। आज इन्हीं से मिलने जिले के अधिकारी पहुंचे थे। आशा किरण ने 800 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता 2 मिनट 6 सेकंड में जीत कर रिकॉर्ड बनाया है।
इस अवसर पर डीसी ने एकेडमी के संबंध में कहा कि भाटिया ऐकडमी बच्चों को अच्छा प्रशिक्षण देने का काम कर रही है। साथ ही राज्य और नेशनल, इंटरनेशनल (International) लेवल पर देश का गौरव बढ़ा रही है। बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए कैसे यह खेल में आगे बढ़े। कैसे इन्हें अच्छा प्लेस मिले, इसके लिए वे प्रयास करेंगे।
भाटिया एकेडमी ट्रस्ट के आशु भाटिया ने बताया कि नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर अट्ठारह मेडल जीत कर यहां के बच्चे लाएं है। साथ ही स्टेट लेवल पर पैंतीस मेडल जीत कर लाए है। अगर इन्हें प्रोत्साहन मिलेगा तो और आगे बढ़ेंगे।
381 total views, 2 views today