एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के कथारा कोलियरी में 8 दिसंबर को बनवारी लाल अग्रवाल (बी एल ए) आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा कोयला उत्पादन को लेकर उद्घघाटन किया गया।
मौके पर बड़ी संख्या में क्षेत्र तथा परियोजना के अधिकारी और आउटसोर्सिंग कंपनी के प्रतिनिधिगण सहित यूनियन प्रतिनिधि व् ग्रामीण प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर सर्वप्रथम आउटसोर्सिंग कंपनी बी एल ए के परियोजना प्रबंधक जे एन गुप्ता (सेवा निवृत सीसीएल अधिकारी) ने कथारा कोलियरी डीजल पंप के समीप विधिवत कार्य को लेकर पूजन किया। पूजन कार्य कथारा चार नंबर मंदिर के पुजारी गुप्तेश्वर पांडेय द्वारा संपन्न कराया गया।
इसके बाद टीम कथारा कोलियरी तीन नंबर खदान डीप फेस गई। जहां विधिवत मशीन की पूजा कर नारियल फोड़े गये। यहां पोकलेन मशीन द्वारा वॉल्वो डंपर में लोडिंग कर उत्पादन कार्य प्रारंभ किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्र के महाप्रबंधक हर्षद दातार ने आउटसोर्सिंग कंपनी के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को अधिक से अधिक कोयला उत्पादन करने का निर्देश दिया, ताकि समय पर निर्धारित लक्ष्य को पुरा किया जा सके। उन्होंने उत्पादन में सीसीएल प्रबंधन द्वारा अपेक्षित सहयोग की बात कही।
मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक खनन सीबी तिवारी, कथारा कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी बसंत कुमार साहू, सेफ्टी प्रबंधक सह खान प्रबंधक आरके सिंह, परियोजना अभियंता उत्खनन अरबिंद कुमार सिंह, उप कार्मिक प्रबंधक गुरुप्रसाद मंडल, प्रभारी खान प्रबंधक अनीश कुमार दिवाकर, सिफ्ट प्रभारी राजीव रंजन, रत्नेश कुमार, आदि।
ओभर मैन हेमंत चौहान, तस्लीम, माइनिंग सरदार रिजू महतो, बी एल ए के परियोजना प्रबंधक जेएन गुप्ता, मयंक अग्रवाल, राजेश वर्मा, शंकर अग्रवाल, भामसं नेता राजीव कुमार पांडेय, देवनारायण यादव, जमसं नेता रामेश्वर चौधरी, ग्रामीण प्रतिनिधि रसूल बक्स, झिरकी के पंचायत समिति सदस्य सलेहा खातून के पति व् समाजसेवी जाबीर आलम, झामुमो नेता मोहम्मद जुनैद, दुलारचंद यादव, हेमू यादव, आदि।
रामचंद्र यादव, हस्तलदनी मजदूर यूनियन के शमशेर आलम, राजेश रजवार, राजेश्वर रविदास के अलावा अरुण महतो, अनवर अंसारी, शकील अंसारी, बदरुद्दीन अंसारी, राजेश वर्मा, बिन्देश्वर रविदास, अजीमुद्दीन अंसारी, तस्लीम अंसारी, अमजद अंसारी, अब्दुल करीम, मोहम्मद आसिफ, मुर्शीद अंसारी, करीम, रजाउद्दीन अंसारी, मोहम्मद कमाल सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे।
इस संबंध में कथारा कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी बीके साहू ने बताया कि आज से अगले तीन वर्ष तक उक्त आउटसोर्सिंग ठेका कंपनी द्वारा कोयला तथा ओभर बर्डेन (ओबी) का उत्पादन कार्य करना है।
इसके तहत प्रतिवर्ष 12 लाख टन कोयला उत्पादन जबकि, तीन वर्ष में कुल 37 लाख टन कोयला तथा प्रतिवर्ष 1 लाख 84 हजार क्यूबिक मीटर ओबी का निस्तारण करना है। उन्होंने बताया कि आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा काम शुरू करने से कथारा कोलियरी का उत्पादन क्षमता तथा मुनाफा दोनों में वृद्धि होगा।
210 total views, 2 views today