डीसी व् एसपी ने एथलेटिक्स अकाडमी का किया निरीक्षण

अधिकारियों ने कथारा स्थित सीसीएल जीएम ग्राउंड का लिया जायजा

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला उपायुक्त (डीसी) कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक (एसपी) चंदन झा ने 8 दिसंबर को जिला के हद में बेरमो अनुमंडल के बोकारो थर्मल स्थित भाटिया एथलेटिक्स अकाडमी का निरीक्षण किया। इस अवसर पर अधिकारियों का दल सीसीएल कथारा महाप्रबंधक कार्यालय के समीप स्थित खेल मैदान का भी निरिक्षण किया।

दौरे के क्रम में डीसी एवं एसपी ने भाटिया एथलेटिक्स अकाडमी के संचालक आशु भाटिया एवं अन्य से प्रशिक्षण प्राप्त कर खिलाड़ियों के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। संचालक द्वारा बताया गया कि अकाडमी के 19 बच्चों ने अंतरर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर के सभी तरह की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया है। अब तक 18 गोल्ड अकाडमी से जुड़े खिलाड़ियों ने अर्जित कर जिला व राज्य का मान बढ़ाया है। डीसी व् एसपी ने इसपर प्रसन्नता व्यक्त की।

डीसी व् एसपी ने अकाडमी द्वारा खिलाड़ियों (एथलिट्स) को उपलब्ध कराएं जा रहें सुविधाओं, उनके रहने की व्यवस्था, खेल कूद संबंधित जानकारी ली। कारपोरेट सोशल रिस्पांसब्लिटी (सीएसआर) के तहत खिलाड़ियों के प्रोत्साहन एवं संस्था के सहयोग के लिए और क्या किया जा सकता है, इस पर विस्तृत चर्चा की।

डीसी एवं एसपी ने अकाडमी के टीम के साथ कथारा महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष स्थित सीसीएल खेल ग्राउंड का भी निरीक्षण किया। मौके पर कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक हर्षद दातार, क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार, सीएसआर अधिकारी चंदन कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।

डीसी ने खेल ग्राउंड को खिलाड़ियों के उपयोग हेतू प्रशिक्षण को ध्यान में रखकर अपग्रेड करने को लेकर चर्चा की। मौके पर डीसी ने कथारा महाप्रबंधक हर्षद दातार को एथलीट्स के लिए सिंथेटिक्स रनिंग ट्रेक निर्माण कराने का निर्देश दिया।

इस अवसर पर डीसी कुलदीप चौधरी ने कहा कि खेल- कूद को बढ़ावा देने के लिए जिले में आधारभूत संरचना का कैसे विकास हो। खिलाड़ियों को कैसे बेहतर सुविधा मुहैया कराई जा सके। इसके लिए जिला प्रशासन (District Administration) प्रयासरत है, ताकि यहां के खिलाड़ी विभिन्न प्रतियोगिताओं में शामिल होकर राज्य व देश का नाम रौशन करें।

मौके पर उपरोक्त के अलावा बेरमो के अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) अनंत कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) सतीश चंद्र झा, डीसी के विशेष कार्य पदाधिकारी (ओएसडी) विवेक सुमन, जिला खेल पदाधिकारी मारकस हेंब्रम समेत अन्य उपस्थित थे।

 228 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *