एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। झारखंड की राजधानी रांची में 7 दिसंबर को झारखंड यूनिवर्सिटी टीम द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में राज्य के राज्यपाल रमेश बैस मुख्य रूप से शामिल हुए।
जुट (JUT) नामकुम में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP-2020) विषय पर झारखंड के सभी यूनिवर्सिटी के साथ आयोजित संगोष्ठी में चर्चित समाजसेवी दीपेश निराला ने भाग लिया और शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के राष्ट्रीय सचिव डॉ. अतुल कोठारी के विचारों से भी अवगत हुए।
इस संबंध में निराला ने बताया कि काफी उत्कृष्ट शिक्षा नीति बनी है। झारखंड के विश्वविद्यालयों (यूनिवर्सिटियों) ने इसका क्रियान्वयन प्रारम्भ किया है। इस कार्यक्रम में राज्यपाल-सह-चांसलर रमेश बैस सहित रांची यूनिवर्सिटी, एनआईटी जमशेदपुर, कोल्हान यूनिवर्सिटी, नीलांबर पितांबर यूनिवर्सिटी पलामू, आदि।
झारखंड विमेन्स यूनिवर्सिटी जमशेदपुर, बिनोवा भावे यूनिवर्सिटी हजारीबाग, सरला बिरला यूनिवर्सिटी, झारखंड राय विश्वविद्यालय, एमिटी यूनिवर्सिटी, ऊषा मार्टिन यूनिवर्सिटी, बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, साई नाथ यूनिवर्सिटी, आरकेजीएफ यूनिवर्सिटी, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी, आदि।
बिआईटी मेसरा और श्रीनाथ यूनिवर्सिटी के वाइस-चांसलर, रजिस्ट्रार और डायरेक्टर सहित कई शिक्षाविद उपस्थित हुए। जिन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर अपना-अपना विचार रखा। कहा गया कि जरूरत है प्रारंभिक और माध्यमिक स्तर पर इसका कठोरता से अनुपालन हो।
147 total views, 2 views today