कंपनी नियमानुसार ही लोकल सेल से कोयले का होगा उठाव-पीओ
प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढोरी क्षेत्र के एएडीओसीएम अमलो परियोजना ट्रक आनर्स एसोसिएशन ने 7 दिसंबर को पीएलसी के तहत कोयला उठाव को ठप्प दिया। एसोसिएशन (Association) ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रबंधन अपनी मर्जी से सेल को संचालित कराना चाहती हैं। ट्रक आनरों एवं लदाई मजदूर के साथ भेदभाव करते हैं।
एसोसिएशन द्वारा गंभीर आरोप लगाते हुए कहा गया कि सेल ऑफिसर एक्स्ट्रा कार्ड देने पर कोयला धारकों से पंद्रह सौ रुपया नजराना लेते हैं। ट्रक आनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजन साव ने कहा कि प्रबंधन द्वारा ट्रक आनर और लदनी मजदूरो के साथ भेदभाव किया जाता है।
इस संबंध में परियोजना के सेल ऑफिसर ने कहा कि नियमानुसार कोयला धारक को कार्ड दिया जाता हैं। जिसके माध्यम से ट्रकों पर कोयले का उठाव होता है। उन्होंने कहा कि यहां किसी भी तरह का पैसा नहीं लिया जाता है। कुछ लोग सेल में व्यवधान डालने का प्रयास कर रहे हैं।
परियोजना के पीओ कुमार सौरभ ने कहा कि कंपनी नियमानुसार ही लोकल सेल के तहत पीएलसी और ई ऑक्शन से कोयले का उठाव होगा। अध्यक्ष राजन साव ने कहा कि सेल ऑफिस में प्रबंधन और ट्रक मालिकों के साथ सम्मान समझौता नहीं होने के कारण पीएलसी से कोयले का उठाओ बंद है। हम लोग पूर्व की भांति सेल चलाने को लेकर अडिग है।
मौके पर ट्रक आनर्स एसोसिएशन के जितेंद्र सिंह, सत्येंद्र सिंह, शंभू यादव, लुडो सिंह, संतोष सिंह, पुनेश्वर महतो, विनय दुबे, हरिशंकर सिंह, राबिन मिश्रा, संतु ठाकुर, नवीन सिंह, वीरेंद्र साव, समर सिंह, निर्मल महतो, बंटी सिंह, नवलेश सिंह, विजय कुमार, मिथिलेश यादव, अमरेंद्र सिंह, नवीन सिंह, पंकज सिंह, पवन सिंह आदि उपस्थित थे।
173 total views, 2 views today