मुंबई। करीब एक सप्ताह की कड़ी मशक्कत के बाद नेहरूनगर पुलिस ने दो युवा बाईक चोरों को वत्सलाताई नाईक नगर से गिरफ्तार किया है। पुलिसिया पूछताछ में पता चला है कि पकड़े गए दोनों युवक रोड पर खड़ी किसी भी बाईक लेकर सिद्धिविनायक के दर्शन करने व खुली सड़क पर स्टंट करने के लिए यह काम करते थे।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ठक्करबप्पा कालोनी निवासी नेमीचंद खरनौलिया ने 14 मई 2018 को बाईक संख्या एम एच 19-ए बी 5940 के चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी।
हालांकि इससे पहले भी कई मोटरसायकलों के चोरी होने की शिकायत नेहरूनगर पुलिस स्टेशन में दर्ज थी। ताजा मामले में सहायक पुलिस आयुक्त पी टी चव्हाण के आदेश पर वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक संजय काले के मार्ग दर्शन में नेहरूनगर पुलिस के डिटेक्शन विभाग के पुलिस उपनिरिक्षक पांडुरंग जाधव व उनकी टीम ने बाईक चोर व सड़कों पर स्टंट करने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया।
इस बीच पुलिस को जानकारी मिली की वत्सलाताई नाईकनगर में दो ऐसे युवक हैं जो किसी भी बाईक को पलक झपकते ही ले उड़ते हैं। पीएसआई जाधव की टीम के एचसी राजेंद्र गवली व पीएन संजय अव्हाड, सुधाकर पोर्टे, अजीत कवाले, अमोल इंगले और योगेश अद्धतराव ने करीब एक सप्ताह से दोनों युवकों का पीछा करना शुरू कर दिया और 30 मई की अहले सुबह दोनों नाबालिक बाईक चोरों को उनके घर से धरदबोचा।
पुलिसिया पूछताछ में दोनों नाबालिग चोरों ने बताया कि हम लोग सिद्धि विनायक का दर्शन करने के लिए रोड पर खड़ी किसी भी बाईक को लेकर चले जाते थे। और जबतक पेट्रोल खत्म नहीं होता तब तक हम लोग उसका इस्तेमाल करते थे, फिर कहीं भी छोड़ देते थे। पूछताछ में दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस ने इस मामले को आईपीसी की धारा 379 के तहत दर्ज किया है। आगे की जांच पीएसआई जाधव कर रहे हैं।
459 total views, 2 views today