एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार थाना क्षेत्र के दामोदर नदी पुल के समीप चलकरी बस्ती मे युवा इन दिनों जुआ (तास के पत्ते से पैसा हारने -जीतने का खेल) खेलने में अपना समय व पैसा बर्बाद कर रहे हैं। इन युवाओं के अभिभावक इससे काफी परेशान है। जबकि पुलिस चुप्पी साधे है।
जानकारी के अनुसार हालत यह है कि चलकरी गांव में सभी आयु के रहिवासी इस खेल में लिप्त है। यहां पर कई जगह से जुआ खेलने के लिए जुआरी आते हैं।
नाम न छापने की शर्त पर कई अभिभावकों ने बताया कि गांव में तो यह खेल संक्रामक रोग की तरह फैल गया है। जुए के शौकीन तय स्थान पर पहुंच तास की पत्ती फेंटना शुरू कर देते हैं। इन गावों मे सौ रुपये से लेकर हजारों मे पत्तों पर दांव आजमाए जाते हैं।
खेती के काम, लकड़ी तोड़ने व दिन में शौच के लिए बाहर निकलने वाली महिलाओं को कई बार फब्तियों का सामना करना पड़ता है। इन स्थानों पर ऐसे भी लोग आते जाते रहते हैं जो शराब के शौकीन होते हैं। इनके संपर्क मे आने से नवयुवक धूम्रपान के साथ ही शराब के सेवन के आदती हो रहे हैं। अब देखना है कि पेटरवार पुलिस जांच कर जुआरियों के खिलाफ कब कार्रवाई करेगी।
178 total views, 3 views today