एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर नगर परिषद के संघर्षशील चर्चित महिला मुख्य पार्षद उम्मीदवार बंदना कुमारी के समर्थन में 6 दिसंबर को भाकपा माले पोलित ब्यूरो सदस्य सह मिथिलांचल प्रभारी कॉ धीरेंद्र झा ताजपुर पहुंचे।
भाकपा माले के पोलित ब्यूरो सदस्य कॉमरेड झा ने ताजपुर बाजार क्षेत्र के अस्पताल चौक पर जनसंपर्क अभियान के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बाजार क्षेत्र नाला, बिजली, जल निकासी, पेयजल, सफाई, कूड़ा उठाव, भूमि, वास-आवास आदि प्रमुख समस्या है।
उन्होंने कहा कि नगर परिषद सीधे जनता से जुड़ी है। इस पर जनता का प्रत्यक्ष नियंत्रण होना चाहिए। मतदाता जितना संघर्षशील, शिक्षित, सुयोग्य उम्मीदवार को जीताएगी, उतना ही क्षेत्र का विकास होगा।
उन्होंने मुख्य पार्षद पद के चर्चित एवं संघर्षशील उम्मीदवार बंदना कुमारी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील आम जनों से की। मौके पर माले ताजपुर प्रखंड सचिव कॉ सुरेंद्र प्रसाद सिंह, कॉ ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह सहित बड़ी संख्या में माले समर्थक उपस्थित थे।
151 total views, 1 views today