प्रहरी संवाददाता/जमशेदपुर (झारखंड)। डीएवी सीएमसी नई दिल्ली के उपाध्यक्ष सह एनसीईआरटी के पूर्व निर्देशक ए के शर्मा की आकस्मिक निधन पर 6 दिसंबर को शोक सभा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में डीएवी पब्लिक स्कूल गुआ (DAV Public School Gua) द्वारा शोक सभा का आयोजन किया गया। यहां स्कूल के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार की अध्यक्षता में स्कूली बच्चों एवं शिक्षकों ने नम आंखों से डीएवी संस्था के उपाध्यक्ष दिवंगत एके शर्मा को श्रद्धांजलि दी एवं प्रार्थना करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने कहा कि संस्था के उपाध्यक्ष शर्मा का डीएवी स्कूल के विकास, विभिन्न स्कूलो के स्थापना व विकास में अग्रणी योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि दिवंगत शर्मा के सतत प्रयासों से डीएवी संस्था प्रखरता पूर्वक एक नए मुकाम को हासिल की है।
संस्था में उनकी कमी सदैव महसूस की जाएगी एवं उनके दर्शाए गए आर्य समाज के कार्यकलापों को आगे, उनके दिशा निर्देशन व प्रेरणा तले ले जाने के लिए प्रयास किया जाता रहेगा।
225 total views, 3 views today