तेनुघाट उपकारा (जेल) में अलार्म बजने से खलबली

ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट स्थित उपकारा (जेल) में 6 दिसंबर को अचानक अलार्म बजने से खलबली मच गया। अलार्म बजने के बाद जेल के सिपाही तुरंत सतर्क होकर चारों ओर देखने लगे और भागदौड़ करने लगे।

जानकारी के अनुसार उपकारा में अचानक अलार्म बजने के तुरंत बाद उपस्थित जेल सिपाही बंदियों को तुरंत वार्ड में जाने की हिदायत देने लगे। वही बंदी भी भयभित हो गए। इस बारे में तेनुघाट उपकारा के जेलर नीरज कुमार ने बताया कि अलार्म परेड कराया गया था।

इसके तहत यह देखा गया कि अलार्म बजने के बाद जेल में उपस्थित सिपाही कितने सजग और सतर्क रहते हैं। इसे लेकर जेल में अलार्म बजाया गया जिससे ऐसा लगता है कि जेल में कुछ खतरा है और सभी सिपाही सतर्क हो जाते हैं। साथ हीं वे अपना कार्य शुरू कर देते हैं।

जेलर ने बताया कि जेल में बंदियों को देखा जाता है कि कहीं वो भागने की कोशिश कर रहे हैं या आपस में कोई लड़ तो नहीं रहा है। इसी सतर्कता को देखने के लिए अलार्म परेड के तहत जेल में लगा अलार्म बजाया गया। जिससे देखा गया कि उपस्थित सभी सिपाही पूरी तरह से चुस्त-दुरुस्त नजर आए।

इससे यह पाया गया कि जेल में कभी भी किसी भी प्रकार का कोई खतरा हो तो जेल में उपस्थित सभी जवान अपने कार्य को निष्ठा पूर्वक पूरा करने में सतर्क नजर आएंगे। जेलर नीरज ने बताया कि उपस्थित सिपाहियों के द्वारा अलार्म बजने के बाद सतर्क देखकर वे काफी प्रसन्न हुए। जिससे यह समझ आता है कि सभी सिपाही अपने काम को पूरी सतर्कता से करेंगे।

 413 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *