गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। दो वर्ष के अंतराल के बाद इस वर्ष वैशाली जिला मुख्यालय से सटे तथा सारण जिला के हद में एशिया का विख्यात हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले का 7 दिसम्बर को समापन हो जाएगा।
इसे लेकर 6 दिसंबर को हरिहर क्षेत्र की पवित्र भूमि नारायणी नदी के दक्षिणेश्वर काली घाट पर संध्या 5-30 बजे से गंगा महाआरती का भव्य आयोजन पर्यटन विभाग बिहार सरकार व जिला प्रशासन (District Administration) सारण के निर्देश पर सोनपुर अनुमंडल प्रशासन के सौजन्य से किया गया।
श्रीभगवान राम उर्फ बालक बाबा धनुष कुटीर आश्रम सोनपुर के नेतृत्व मे यूनिवर्सल सतयुग स्टेज इंडिया के गंगा अर्चक दलो के द्वारा गंगा महा आरती का आयोजन किया गया था। गंगा नारायणी महा आरती मे प्रधान अर्चक संत भगवान राम उर्फ बालक बाबा के नेतृत्व मे उनके साथ विद्वान अर्चको के द्वारा वैदिक श्लोको के बीच आरंभ किया गया।
इस संबंध में समाजसेवी लालबाबू पटेल ने बताया कि मेला अवधि तक सप्ताह में दो दिन गंगा नारायणी महा आरती का आयोजन प्रत्येक शनिवार व मंगलवार समय संध्या 5:30 बजे से प्रारंभ होता था। आज अंतिम गंगा नारायणी महा आरती हरिद्वार तथा वाराणसी के तर्ज पर समापन किया गया। महा आरती को देखने मेला घुमने आये हजारों महिला- पुरुष, बच्चे सभी श्रद्धालु भक्त शामिल हुए।
बताया जाता है कि महा आरती के समय सैकड़ो श्रद्धालू माताएं, बहने नदी के किनारे हजारो दिए को दीपो की कतार मे सजाकर दीप प्रज्वलित किए। इसके पश्चात दीप प्रज्ज्वलित किये गए। दीपो को नारायणी नदी में प्रवाहित किया गया। देखने मे बहुत ही मनोरम दृश्य लोगों को देखने को मिला।
233 total views, 2 views today