दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना जरहरी-नीमचंद महतो
सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में उत्क्रमित मध्य विद्यालय नूईयां में प्रभारी प्राचार्य नीमचंद महतो एवं वरीय शिक्षक राजेश कुमार ने बच्चों को सड़क सुरक्षा नियमों की अनुशरण करने की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर कहा गया कि बच्चों को बताये कि इन नियमों का पालन करने से हम आने वाले दुर्घटना से बच सकते हैं। हमें हमेशा सड़क के बाएँ तरफ चलनी चाहिए। ज़ेबरा क्रॉस पर ही सड़क पार करनी चाहिए। हमें दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना चाहिए। खड़ी गाड़ी के पास से नहीं गुजारना चाहिए। सड़क पार करते समय दोनों ओर देख कर सड़क पार करना चाहिए।
शपथ में कहा गया कि रेलवे गेट बंद हो तो उसे पार नहीं करनी चाहिए। जबतक गाड़ी पार नहीं हो जाती। इन सब छोटी छोटी चीजों से हम अपने और अपने समाज को सुरक्षित रख सकते हैं।
160 total views, 2 views today