एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। सड़क पर पानी बहाने पर रोक लगाने, सड़क पर बालू- गिट्टी- मिट्टी गिराने पर रोक लगाने, पुल- पुलिया- नाला बनाने, सभी खाली पदों पर बहाली करने, बेहतर सफाई- कूड़ा उठाव एवं प्रकाश व्यवस्था करने, आदि।
हाथों- हाथ प्रमाण-पत्र निर्गत करने, बाजार को जाम से मुक्ति दिलाने, पार्किंग, आवास आदि की सुविधा देने, तमाम खाली पदों पर स्थानीय युवाओं की बहाली कराने, कूड़ा फेंकने हेतु जमीन का अधिग्रहण करने, ठेला- खोमचा- फूटपाथी दुकानदारों के दुकान लगाने की व्यवस्था करने, विधुत आपूर्ति में गड़बड़ी दूर करने जैसे कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर कराकर समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर नगर परिषद को आदर्श नगर परिषद क्षेत्र बनाऊंगी।
ताजपुर के मतदाता हमें भारी मतों से विजयी बनाएं। मतदाताओं के बीच जनसंपर्क अभियान चलाते हुए चर्चित महिला अधिकार कार्यकर्ता सह मुख्य पार्षद उम्मीदवार बंदना कुमारी ने उक्त बातें 5 दिसंबर को कही।
मौके पर महिला नेत्री समर्थक व् माले नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, बासुदेव राय, संजीव राय, शंकर महतो, मोतीलाल सिंह, कैलाश सिंह, हरदेव प्रसाद सिंह, लालबहादुर सिंह आदि मौजूद थे।
191 total views, 2 views today