मुंबई। शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे एवं मनसे प्रमुख राज ठाकरे के एक साथ आने की मांग करते हुए 35 वर्षीय युवक दादर के एक पुल की होर्डिंग पर चढ़ गया और वहां से नारेबाजी करने लगा। उसने काफी समय तक पुलिस और फायर ब्रिगेड के जवानों को छकाया।
फायर ब्रिगेड ने उसे नीचे उतारकर माटुंगा पुलिस के हवाले कर दिया। यवतमाल का रहने वाला श्याम गायकवाड़ रविवार को दोपहर 12 बजे दादर टीटी के पुल की होर्डिंग पर चढ़ गया। वहां से वह नारेबाजी करने लगा। माटुंगा पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गयी।
फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत कर उसे सुरक्षित नीचे उतारा। माटुंगा पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। पुलिस की पूछताछ में गायकवाड़ ने बताया कि वह शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे एवं मनसे प्रमुख राज ठाकरे से प्यार करता है।
शिवसैनिक होने का दावा करने वाले गायकवाड़ ने दोनों भाइयों को एक साथ आने के लिए पत्र लिखा था। उसने अपने पत्र में महाराष्ट्र के विकास के लिए उद्धव एवं राज को एक साथ आने की मांग की है। शिवसैनिकों एवं महाराष्ट्र की गरीब जनता की भी यही इच्छा है।
455 total views, 2 views today