हिंसा के खिलाफ, हम सबकी आवाज। मुझे नहीं मेरे अधिकारो को सुरक्षित करो।
ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। विमेन गेंगिंग ग्राउंड्स (Women Ganging Grounds) और क्रिया के सहयोग से 4 दिसंबर को बोकारो जिला के हद में तेनुघाट प्रेस क्लब में रूपायणी द्वारा चित्रकारी एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में तेनुघाट कॉलेज, उच्च विद्यालय, मध्य विद्यालय की छात्राओं ने हिस्सा लिया।
स्वयंसेवी संस्था रूपायणी द्वारा आयोजित प्रतियोगिता से पूर्व छात्राओं को जेंडर आधारित हिंसा और उनके विभिन्न रूपों के बारे में अवगत कराया गया। इसके साथ साथ हीं इस विषय पर भी चर्चा की गयी कि निजी एवं वृहद स्तर पर इसकी रोकथाम के लिए उनके द्वारा क्या क्या कदम उठाए जा सकते हैं।
कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम प्रभारी अमृतंजली द्वारा किया गया। रूपायणी सचिव डॉ सी. ए. कुमार ने किशोरियो को इस तथ्य से अवगत कराया कि किस प्रकार हिंसा के खिलाफ उनके छोटे छोटे कदम मील का पत्थर साबित होंगे। कार्यक्रम में रूपायणी के दर्जनों सदस्य मौजुद थे।
239 total views, 4 views today