कोलियरी के उत्पादन से कथारा वाशरी को प्रचुर मात्रा में मिलेगी कोयला
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बीते 1 जनवरी 2022 से हीं बोकारो जिला के हद में कथारा कोलियरी का उत्पादन एनवायरमेंट क्लीयरेंस तथा सीटीओ के अभाव में बंद था। ग्यारह माह दो दिन के बाद 3 दिसंबर से उत्पादन की शुरुआत हुई है। इस बार का क्लीयरेंस 31 दिसंबर 2024 तक दिया गया है।
एनवायरमेंट क्लीयरेंस तथा सीटीओ के कारण से कोलियरी के बंद होने से ओभर बर्डेन (ओबी) तथा कोयले का उत्पादन बंद था। कोलियरी बंद होने के कारण श्रमिकों में काफी मायूसी थी।
एक तरफ इससे कथारा क्षेत्र का उत्पादन प्रभावित हुआ ही, दूसरी ओर श्रमिकों का काफी नुकसान भी हुआ। कथारा कोलियरी से कोयले का उत्पादन नहीं होने के कारण कथारा वाशरी तथा स्वांग वाशरी के उत्पादन पर भी बुरा असर पड़ा।
कुल मिलाकर क्षेत्र का ग्राफ उत्पादन के मामले में काफी पीछे चला गया। अब एकबार फिर कोयला उत्पादन शुरू होने से क्षेत्र का ग्राफ तीव्र गति से आगे बढ़ेगा। उत्पादन से ही मजदूरों का वेलफेयर तथा मासिक वेतन में भी बढ़ोतरी संभव हो सकेगा। जैसे ही सीटीओ की सूचना मिली अधिकारी से लेकर कर्मचारियों के बीच हर्ष का माहौल देखा गया। सभी कार्यालय तथा मजदूरों के बीच मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया।
इस अवसर पर इंटक से संबद्ध राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष व बेरमो विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह ने कहा कि लंबे अंतराल के बाद श्रमिकों के चेहरे पर मुस्कान लौटी है।उन्होंने कहा कि श्रमिक कड़ी मेहनत कर प्रतिष्ठान को आगे ले जाने में अपनी सक्रिय भूमिका का निर्वाह करेंगे।
जिससे क्षेत्र के उत्पादन का भी ग्राफ बड़ेगा। प्रबंधन समुचित मशीन का सुरक्षित उत्पादन में कार्य के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य योजना के तहत लेने का कार्य करे तो मशीन की उपलब्धता के अनुसार उत्पादन का ग्राफ निश्चित रूप से बढ़ सकेगा। सिंह के अनुसार भविष्य में श्रमिक किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं करेंगे। इसके लिए प्रबंधन और श्रमिक संगठन को भी जागरूकता दिखाने की आवश्यकता होगी।
कथारा कोलियरी के चालू होने से राकोमयू कथारा कोलियरी शाखा सचिव इस्लाम अंसारी, क्षेत्रीय सहायक सचिव आशीष चक्रवर्ती, सीएस प्रसाद, देवाशीष आस, अमनदीप सिंह, बिंदुचंद हेंब्रम, सूर्यकांत त्रिपाठी, मंसूर खान, महमूद अंसारी, आरके मिश्रा, गणेश साव, आदि।
साबिज अंसारी, मोहम्मद नसीम, हरिहर नोनिया, प्रमोद यादव, सुजीत मिश्रा, संतोष सिन्हा, विजय नायक, बिन्देश्वरी नोनिया, पंच राम, व्यास नारायण सहित अन्य ने हर्ष व्यक्त किया है।
221 total views, 2 views today