एस. पी. सक्सेना/बोकारो। गायत्री परिवार कथारा के सौजन्य से 3 दिसंबर को बोकारो जिला के हद में राजेंद्र उच्च विद्यालय जारंगडीह, बोड़िया बस्ती, डीएवी पब्लिक स्कूल स्वांग के अलावा दर्जनभर जगहों में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा में बड़ी संख्या में छात्रों ने भाग लिया।
उक्त जानकारी देते हुए गायत्री ज्ञान मंदिर कथारा के संयोजक पंचदेव प्रसाद यादव ने बताया कि भारतवर्ष कभी जगतगुरु था। यहां की संस्कृति व आध्यात्मिक धारा के कारण ही हमारे ऋषि-मुनियों द्वारा प्रतिपादित संस्कृति का ज्ञान वर्तमान युवा पीढ़ी के बीच कराने को लेकर 1 दिन में हीं पुरे बिहार और झारखंड में एक साथ इस परीक्षा का आयोजन किया गया है।
उन्होंने कहा कि इस परीक्षा को कराने का मुख्य उद्देश आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक विचारधारा को समाज में समाहित करने, विलुप्त एवं विकृत सोंच एवं देव संस्कृति को पुनर्जीवित करने के लिए अखिल विश्व गायत्री परिवार के संस्थापक ने विचार क्रांति के तहत अभियान प्रारंभ किया है।
उन्होंने बताया कि अध्यापक समाज के युग निर्माता तथा छात्र राष्ट्र के भाग्य विधाता होते हैं। जिनमें अपनी संस्कृति का बोध कराने, वैज्ञानिक अध्यात्मवाद को प्रतिपादित करने को लेकर यह परीक्षा मील का पत्थर साबित होगा। इसके अलावा विद्यार्थियों में दूरदर्शी, विवेकशीलता एवं उच्च स्तरीय संवेदनशीलता को जागृत करने, जीवन जीने की कला में प्रवृत्ति लाने में भारतीय संस्कृति परीक्षा सार्थक हो रही है।
यादव ने बताया कि इस परीक्षा के तहत कक्षा 5 से महाविद्यालय स्तर तक का ओएमआर शीट के माध्यम से परीक्षा लिया जाता है, जिसकी जांच कंप्यूटर द्वारा किया जाता है। परीक्षा में शामिल प्रत्येक छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र दिया जाता है।
उन्होंने बताया कि राज्य स्तर के सफल छात्र-छात्राओं को ₹25 सौ, जिला स्तर के ₹500 तथा अनुमंडल स्तर के प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को ₹300 दिया जाता है। इसी क्रम में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को क्रमशः ₹ एक हजार, 400 तथा 200 एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को क्रमशः सात सौ, 300 एवं ₹100 की नगद राशि पुरस्कार स्वरूप दिया जाता है।
उन्होंने बताया कि गायत्री ज्ञान मंदिर कथारा के द्वारा आयोजित परीक्षा में विभिन्न स्थलों पर विभिन्न विद्यालयों के 2000 छात्र छात्राएं शामिल हुए। जिसमें राजेंद्र उच्च विद्यालय स्थित परीक्षा केंद्र में दिव्यांग बच्ची ने भी उक्त परीक्षा में भाग लिया।
इस अवसर पर भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा गोमियां के प्रभारी हनुमान दयाल सिंह, पंकज कुमार सिंह, गायत्री ज्ञान मंदिर कथारा के समन्वयक पंचदेव प्रसाद यादव, सह समन्वयक सुरेश प्रसाद के अलावा परीक्षा को शांतिपूर्ण सफल बनाने में गायत्री परिवार के संतोष विश्वकर्मा, रामसेवक पांडेय, प्रदीप चौहान, जितेंद्र चौहान, आदि।
झरी वर्णवाल, गौरव कुमार, भोला कुमार, राजेंद्र उच्च विद्यालय जारंगडीह के प्रधानाध्यापक संजय कुमार सिंह, सहयोगी शिक्षक निर्मल तुरी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बोड़िया के अमित कुमार सिंह, आदि।
डीएवी स्वांग के धर्म शिक्षक आर के पांडेय का सराहनीय योगदान रहा। बताया जाता है कि उक्त परीक्षा के लिए प्रतिभागी छात्रों को 1 घंटे का समय निर्धारित किया गया था। जबकि परीक्षा में शामिल बच्चों का परीक्षा परिणाम आगामी 1 माह बाद प्रकाशित किया जाएगा।
453 total views, 1 views today