कामगारों के प्रार्थना का फल है कि कथारा कोलियरी चालू हो सका
कथारा कोलियरी से कोयला उत्पादन शुरू
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के ग्यारह माह से बंद कथारा कोलियरी को 3 दिसंबर की सुबह सीटीओ मिलने की खुशी में कामगारों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। वहीं एक जनवरी 2022 से बंद कथारा कोलियरी ने पुनः कोयला का उत्पादन शुरू कर दिया है।
जानकारी के अनुसार कथारा कोलियरी को सीटीओ (CTO) मिलने की सूचना के बाद कोलियरी में स्थानीय कामगारों, प्रबंधन के अधिकारियों तथा विभिन्न ट्रेड यूनियन नेताओं का जमघट लग गया। मानो कथारा कोलियरी में कोई मेला का आयोजन हुआ हो।
ऐसा लग रहा था कि जैसे बहुत दिनों बाद यहां के कामगारों में मायूसी के बाद चहुओर हर्ष फैल गया था। क्या कामगार, क्या अधिकारी और क्या नेता, सभी एक दूसरे को बधाई दे रहे थे और मिठाई खिला रहे थे।
इस अवसर पर कथारा कोलियरी प्रबंधक गोपाल सिंह मीणा, प्रबंधक आरके सिंह, ट्रेड यूनियन नेता राजीव कुमार पांडेय, यदु गोप, मोहम्मद फारुक, आशीष चक्रवर्ती आदि ने विधिवत नारियल फोड़कर मशीनों को चालू करवाया तथा खदान फेस में भेजा, जहां पहला डंपर कोयला लोड कर कथारा वाशरी भेजा गया।
इस अवसर पर क्षेत्र के महाप्रबंधक हर्षद दातार ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्र के तमाम कामगारों, अधिकारियों एवं ट्रेड यूनियन नेताओं के प्रार्थना के बदौलत ही कथारा कोलियरी को चालू करना संभव हो पाया है।
उन्होंने कहा कि कर्मचारियों का सहयोग रहा तो चालू वित्त वर्ष 2022-23 में कथारा क्षेत्र एक बार पुनः कोयला उत्पादन में रिकार्ड बनाएगा। क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक राजेश कुमार ने इसे एक अच्छा कदम बताते हुए कहा कि सभी के अथक प्रयास के परिणाम स्वरूप कथारा कोलियरी को सीटीओ मिला। यह हर्ष की बात है।
कथारा वाशरी पीओ बिजय कुमार ने इसे मिल का पत्थर बताते हुए कहा कि कथारा कोलियरी के चालू होने से कथारा वाशरी को अब भरपूर कोयला मिलने लगेगा।
स्वांग वाशरी के परियोजना पदाधिकारी संतोष गांधेय ने कहा कि कथारा क्षेत्र के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है, जबकि क्षेत्रीय अधिकारी पर्यावरण श्यामसुंदर पाल ने महाप्रबंधक को इसका श्रेय देते हुए कहा कि कथारा कोलियरी को सीटीओ मिलने से कम से कम 12 वर्ष तक यह परियोजना प्रतिवर्ष 19 लाख टन कोयले का उत्पादन कर सकेगा।
उन्होंने बताया कि उत्पादन श्रेणी में सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार क्षेत्र द्वारा आसपास के प्रभावित ग्रामीण इलाकों में विकास कार्य के अलावा विभिन्न प्रकार का खेल कूद एवं सांस्कृतिक गतिविधि भी किया जाएगा।
मौके पर उपरोक्त के अलावा परियोजना अभियंता उत्खनन ए के सिंह, अधिकारी अनीश कुमार, रत्नेश कुमार, सुरक्षा प्रभारी रामनाथ राय, यूनियन नेता एनके त्रिपाठी, देवाशीष आस, इस्लाम अंसारी, खली बराईक, चिंतामणि नायक, के एम सिंहा, सतीश कुमार बर्णवाल, आदि।
दिनेश मेहता, पूरन प्रजापति, सी एम नायक, नूर हसन, मोहम्मद महबूब अंसारी, चुना गोप, कन्हाई प्रसाद, गोपाल प्रसाद, रंजीत कुमार जाना, गोपाल राम, धनेश्वर मंडल आदि उपस्थित थे।
255 total views, 2 views today