धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। हजारीबाग जिला के हद में बिष्णुगढ़ प्लस टू उच्च विद्यालय का निरीक्षण 2 दिसंबर को प्रशिक्षु आईएएस शताब्दी मजूमदार ने किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय परिसर का भ्रमण कर चार करोड़ 66 लाख की लागत से निर्मित होने वाली भवन निर्माण स्थल को देखा।
इस अवसर पर उपस्थित विद्यालय के शिक्षकों ने प्रशिक्षु आइएएस मजूमदार को विद्यालय की समस्याओं से अवगत कराया। विधायक प्रतिनिधि गुरु प्रसाद साव ने विद्यालय में शिक्षकों की कमी तथा शिक्षकों के प्रति नियोजन से अवगत कराया। विद्यालय के बच्चों से भी बातचीत की गई।
मौके पर विद्यालय के बच्चों ने उनसे कई सवाल पूछे। बच्चों ने पढ़ने का तरीका तथा आईएएस बनने की प्रक्रिया को जाना। उन्होंने बड़ी सरलता से एनसीईआरटी की पुस्तकों को रुचिकर ढंग से पढ़ने की सलाह दी।
साथ ही उच्च कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थियों से कहा कि रुचि पूर्वक अपने लक्ष्य को निर्धारित कर नियमित रूप से आगे की पढ़ाई करें। सफलता जरूर मिलेगी। निरीक्षण के दौरान विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक फणीश्वर महतो समेत विद्यालय के सभी शिक्षक एवं स्थानीय रहिवासी मौजूद थे।
322 total views, 2 views today