जिप सदस्य ने अस्पताल प्रबंधन पर वादा खिलाफी का लगाया आरोप
विजय कुमार साव/गोमिया (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में गोमियां प्रखंड के आईइएल थाना क्षेत्र अंतर्गत टॉप केयर अस्पताल परिसर में 2 दिसंबर को मुआवजे की मांग को लेकर मृतक के परिजन और ग्रामीणों ने धरना दिया। बता दें कि बीते 2 नवंबर को उक्त अस्पताल में गोमियां प्रखंड के हद. ए सियारी निवासी धनजी करमाली की पत्नी 34 वर्षीय अरुणा देवी का इलाज में लापरवाही के कारण निधन हो गया था।
इसके बाद परिजनों ने अस्पताल में हल्ला हंगामा किया तब अस्पताल प्रबंधन और मृतक के परिजनों के साथ एक समझौता हुआ, जिसमें उनके आश्रितों को एक लाख पचहत्तर हज़ार रुपये मुआवजा देने पर सहमति बनी।
तत्काल 25 हज़ार रुपये अस्पताल प्रबंधन ने मृतक के आश्रित को दिया। शेष राशि 30 नवंबर के पहले भुगतान करने का लिखित में आश्वासन दिया गया था। अस्पताल प्रबंधन द्वारा जब निर्धारित समय पर मुआवजा राशि का भुगतान नहीं किया, तब मृतक के आश्रित, ग्रामीण और स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों ने अस्पताल परिसर पर धरना दे दिया।
धरना की सूचना पाकर आईएल थाना प्रभारी अभिषेक महतो सशस्त्र बल के साथ अस्पताल पहुंचे और इस संबंध में धरना दे रहे ग्रामीण एवं प्रतिनिधियों से बात की। तत्पश्चात धरना दे रहे लोगों से जानकारी लेने के बाद अस्पताल प्रबंधन से दूरभाष पर बात किया। बात करने के बाद थाना प्रभारी ने बताया कि जो पिछले दिनों समझौता हुआ है।
उसका समाधान के लिए अस्पताल प्रबंधन द्वारा दो दिन का समय लिया गया है। तब तक धरना को स्थगित करने को कहा। थाना प्रभारी द्वारा आश्वासन देने बाद धरना को स्थगित किया गया।
इस संबंध में जिला परिषद सदस्य डॉ सुरेंद्र राज ने कहा कि यदि प्रबंधन दिए गए समय पर लिखित समझौता का अमल नहीं किया to पुनः जोरदार आंदोलन किया जायेगा और सड़क जाम सहित अस्पताल में तालाबंदी जैसा कार्रवाई किया जाएगा। उन्होंने उक्त अस्पताल प्रबंधन पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया।
मौके पर सियारी पंचायत के मुखिया रामबृक्ष मुर्मू, पूर्व प्रमुख गुलाब चंद हांसदा, उप मुखिया बाबूचंद मांझी, सरिता टुडू, ममता देवी, निर्मला देवी, बबिता देवी, दीपक, प्रकाश, साहेब राम, मनोज, अर्जुन, राजेन्द्र, नारायण, युगल, बैजनाथ, अविनाश सहित सैकड़ों महिला पुरूष शामिल थे।
310 total views, 2 views today