नावाडीह में टेलीकॉम उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में नावाडीह प्रखंड के पंचायत भवन बिरनी में 2 दिसंबर को टेलीकॉम उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण रहिवासी सहित कई गणमान्य शामिल हुए।

महिला कल्याण समिति ढोरी (बोकारो) द्वारा ट्राई भारत सरकार के सौजन्य से स्वयं सहायता महिला समूह की महिलाओं के लिए एक टेलीकॉम उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, आदि।

जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में नावाडीह प्रखंड प्रमुख पूनम देवी सभाध्यक्ष के रूप में डीडीएम नाबार्ड बोकारो फिल्मोन बिलुंग, विशिष्ठ अतिथि सचिव ग्रामीण विकास सेवा समिति नावाडीह वासुदेव शर्मा, प्रबंधक रिलायंस जिओ नावाडीह अमरजीत कुमार और एमकेएस के महासचिव श्याम कुंवर भारती ने भाग लिया।

उक्त कार्यक्रम में लगभग एक सौ महिलाओं ने प्रतिभागी के रूप में भाग लिया। इस अवसर पर भारती ने ट्राई भारत सरकार के टेलीकॉम उपभोक्ताओं के लिए चलाए जा रहे हितकारी योजनाओं और सुरक्षा के नियमो और योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।

अमरजीत ने टेलीकॉम से संबंधित जानकारियों और सावधानियों के बारे में प्रकाश डाला। डीडीएम नाबार्ड ने ट्राई के उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा ऐसे कार्यक्रमों की दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में चलाने की अत्यंत आवश्यकता है, ताकि ग्रामीण भी टेलीकॉम सेवाओ की जानकारियों के बारे में जागरूक हो सके।

यहां प्रखंड प्रमुख पूनम देवी ने कहा कि आज कोई ऐसा सरकारी और गैर सरकारी ऑफिस नही जो बिना नेट, डाटा और टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर की मदद के बिना चल सके। आज पूरा विश्व मोबाइल के माध्यम से मुट्ठी में है।

काफी सरलता और सुविधा भी आई है, मगर उतना ही खतरा और जाल साजी भी बढ़ी है। इससे बचने और सावधानी बरतने की जरूरत है। सीएपी कार्यक्रम टेलीकॉम उपभोक्ताओं के लिए काफी लाभकारी है।

इसका पूरा लाभ सबको उठाना चाहिए। सचिव एजीवीएसएस शर्मा ने बताया कि चूंकि श्याम कुंवर भारती ट्राई भारत सरकार के उपभोक्ता जागरूकता समूह के झारखंड रीजन के सदस्य है इसलिए किसी भी उपभोक्ता को टेलीकॉम संबंधी किसी भी तरह की समस्या के निवारण हेतु इनसे संपर्क किया जा सकता है। अंत में शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन के बाद कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा किया।

 

 145 total views,  3 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *