एस. पक. सक्सेना/बोकारो। केंद्रीय श्रमिक संगठन सीटू से संबद्ध एनसीओईए की एक बैठक बोकारो जिला के हद में जारंगडीह स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में 2 दिसंबर को किया गया। अध्यक्षता सीटू नेता कमलेश कुमार गुप्ता ने की।
बैठक में मुख्य रूप से सीसीएल कथारा क्षेत्रीय प्रबंधन द्वारा जारंगडीह खुली खदान में विभागीय कार्य को बंद करने का प्रयास एवं आउटसोर्सिंग कार्य को बढ़ावा देने पर जोरदार तरीके से विरोध किया गया।
साथ ही इसके खिलाफ आगामी 6 दिसंबर को खदान क्षेत्र में मजदूरों के बीच पीट मीटिंग करने, आगामी 12 दिसंबर से जोर शोर से क्षेत्र में प्रचार प्रसार करने एवं 13 दिसंबर को जारंगडीह परियोजना कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना देने का निर्णय लिया गया।
बैठक में एनसीओईए (NCOEA) कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष श्याम बिहारी सिंह दिनकर, सचिव प्रदीप कुमार विश्वास, शाखा सचिव निजाम अंसारी, राकेश प्रसाद, मो. मुस्तफा, नरेश राम, सुरेश प्रसाद, रामदास, समीर कुमार सहित कई यूनियन सदस्यगण मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन निजाम अंसारी ने किया।
172 total views, 1 views today