धक्के खाने को विवश हैं क्षेत्र के किसान-अयुब खा
सुखाड राहत के लिए आवेद की तिथि 15 दिसंबर तक बढी
एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)l सैंकड़ों किसान बीते 30 नवंबर को शिविर में पहुंचे, लेकिन मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना में एक भी किसान का ई-केवाईसी आवेदन अपलोड अथवा निबंधन नहीं हो सका।
सर्वर डाउन रहने, आवेदन और ईकेवाईसी अपलोड नहीं होने की शिकायत पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रभारी अंचलाधिकारी विजय कुमार और कृषि पदाधिकारी रामनाथ यादव को दी।
पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने बताया कि दिन दिन भर रहिवासी सैकड़ो किसान सुखाड़ राहत योजना में अपना नाम निबंधन कराने के लिए शिविर में बैठे रह गए, कैंप खत्म होने तक सर्वर डाउन ही रह गया। शिविर में पंचायत समिति सदस्य खान के अलावा मुखिया नरेश भगत, पंचायत सेवक मुकेश भगत, आदि।
पूर्व पंसस फहमीदा बीवी, राजस्व कर्मचारी विकास वर्मा, रोजगार सेवक मुकेश अग्रवाल, पर्यवेक्षिका रागिनी कुमारी, कृषक मित्र तेज कुमार पन्ना, प्रज्ञा केंद्र संचालक जगतपाल साव, ब्लॉक कम्प्यूटर आपरेटर दिपू कुमार समेत बड़ी संख्या में किसान शामिल थे।
पंसस अयुब खान ने शिविर में प्राप्त आवेदन के मामले पर एक प्रेस वक्तव्य जारी कर कहा कि जो प्रज्ञा केंद्र संचालक शिविर में आवेदन प्राप्त किए हैं उसपर नियंत्रण निगरानी नहीं रखी जा रही है। सर्वर कब आ रहा है जा रहा है किसानों को पता ही नहीं चल पा रहा है।
उन्होंने बताया कि नए आवेदन रजिस्ट्रेशन करने और ईकेवाईसी के लिए किसानों को प्रज्ञा केंद्र में रहना जरूरी है। शिविर में आवेदन प्राप्त करने वाले सभी प्रज्ञा केंद्र संचालक अपनीऔर कार्य में व्यस्त हैं, ऐसे में इक्का दुक्का किसान शिविर से संबंधित प्रज्ञा केंद्र पहुंचकर सुखाड़ राहत योजना का रजिस्ट्रेशन करने ईकेवाईसी करने को कहते हैं।
प्रज्ञा केंद्र संचालक ध्यान ही नहीं देते। केंद्र संचालक अपने दुसरे काम में व्यस्त रहते हैं। प्रज्ञा केंद्रों का धक्का किसानों को खाना पड़ रहा है।
पंसस अयुब खान ने शिविर में प्राप्त किसानों के आवेदनों का रजिस्ट्रेशन ईकेवाइसी अपने निगरानी में कराने की मांग अंचलाधिकारी विजय कुमार से की।
मुख्यमंत्री, कृषि मंत्री के फैसले का पंसस अयुब खान ने किया स्वागत
सुखाड़ राहत के लिए आवेदन ऑनलाइन करने की तिथि 15 दिसंबर तक बढ़ाने की मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख के फैसले का कामता पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले से किसानों को राहत मिला है। समय बढ़ने से हजारों किसानों को इससे फायदा होगा।
सुखाड़ राहत योजना का सर्वर डाउन रहने से हो रहे किसानों की परेशानी को कामता पंचायत समिति सदस्य अयुब खान लगातार सरकार को अवगत कराते हुए तिथि 15 दिसंबर तक बढ़ाने की मांग मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री से कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि सर्वर डाउन रहने के कारण तिथि बढ़ जाने से वैसे किसान जो रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए थे अब वे किसान भी आवेदन रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे और उनका ईकेवाइसी हो सकेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का यह निर्णय किसान हित में है।
145 total views, 2 views today