एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में असनापानी स्थित सीसीएल कथारा क्षेत्र (CCL Kathara Area) के बंद पड़े कैप्टिव पावर प्लांट में बीते 29 नवंबर की अगले सुबह लोहे के कीमती सामग्री चोरी मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को पकड़कर 30 नवंबर को जेल भेज दिया।
इस संबंध में कथारा ओपी (गोमियां थाना) में कांड संख्या 128/22 भादवि की धारा 379, 411, 461/34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों की निशानदेही पर सुरक्षा कर्मियों ने एकबार फिर चोरी गये लगभग पांच लाख का कीमती सामग्री बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार बीते 29 नवंबर की अहले सुबह लगभग ढाई बजे सूबे के पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह की सूचना पर सीसीएल कथारा क्षेत्र के सुरक्षा दल कथारा ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल ने बंद पड़े सीपीपी के समीप चोरों द्वारा छुपाकर रखे गए तीन क्विंटल कीमती लोहे की सामग्री को बरामद किया था।
इसी क्रम में पुलिस ने संदेह के आधार पर झिड़की निवासी समीर अंसारी, खुर्शीद अंसारी तथा मुबारक अंसारी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। पूछताछ के क्रम में आरोपियों के कबूल नामा के आधार पर सुरक्षा दल ने पुनः बंद पड़े सीपीपी के ऐश पोंड दामोदर नदी तट की झाड़ियों में बड़े पैमाने पर छुपा कर रखे गए इंजन का पार्ट्स, सिलेंडर का पार्ट्स आदि को बरामद किया।
बरामद सामग्री की कीमत ₹5 लाख बताई जा रही है। सुरक्षा दल का नेतृत्व स्वयं क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी आरके सिंह, महाप्रबंधक कार्यालय के सुरक्षा प्रभारी महामाया पासवान तथा कथारा कोलियरी के सुरक्षा प्रभारी रामनाथ राय कर रहे थे। पुलिस ने 30 नवंबर को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर तेनुघाट उपकारा भेज दिया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सीसीएल कथारा क्षेत्र के क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी आरके सिंह ने बताया कि स्थानीय पुलिस प्रशासन के सहयोग से ही इतने बड़े चोरी की घटना का उद्भेदन संभव हो सका है। उन्होंने बताया कि आए दिन क्षेत्र में कहीं ना कहीं चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता रहा है।
जिसके कारण सुरक्षाकर्मी परेशान हाल थे। उक्त चोरी की घटना के उद्भेदन से उन्होंने संभावना जतायी कि संभवत: चोरी की घटना पर अब विराम लगेगा। क्षेत्र के महाप्रबंधक हर्षद दातार ने एक भेंट में कहा कि चोरी की घटना में कहीं ना कहीं उनके सुरक्षा विभाग के कर्मियों की भी मिलीभगत रहती है।
इसे लेकर उन्होंने नवंबर माह में ही कई सुरक्षाकर्मियों को निलंबित भी कर चुके हैं। इसी क्रम में उन्होंने रामचंद्र प्रसाद, सुरेश प्रसाद तथा रुपलाल रविदास नामक आरआर शॉप के सुरक्षा कर्मी को निलंबित कर दिया है। उन्होंने आशा जतायी कि जिला प्रशासन (District Administration) का अपेक्षित सहयोग रहा तो क्षेत्र से चोरी की घटना पर वे अंकुश लगा सकेंगे।
जीएम ने बताया कि सीसीएल प्रबंधन सीपीपी को चलाने वाली इम्पीरियल कंपनी पर 19 करोड़ का दावा ठोकने जा रही है। संभावना है दिसंबर माह के प्रथम सप्ताह में न्यायालय में मामला दायर कर दिया जाएगा।
317 total views, 1 views today