कुमारस्वामी बने कर्नाटक किंग, परमेश्वर डेप्युटी CM

साभार/ बेंगलुरु। एचडी कुमार स्वामी ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला ने उन्हें सीएम पद की शपथ दिलाई। वहीं, कांग्रेस के जी परमेश्वर ने भी उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इस दौरान मंच पर विपक्षी एकजुटता भी दिखी। कर्नाटक में एचडी कुमारस्‍वामी के नेतृत्‍व में कांग्रेस-जेडीएस की गठबंधन सरकार ने शपथ ली। मुख्‍यमंत्री के रूप में जेडीएस से एचडी कुमारस्‍वामी शपथ लेंगे जबकि उपमुख्‍यमंत्री के तौर पर कांग्रेस नेता जी परमेश्‍वर ने शपथ ली। 19 मई को फ्लोर टेस्‍ट से पहले ही बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्‍पा ने मुख्‍यमंत्री पद से इस्‍तीफा दे दिया था जिसके बाद राज्‍यपाल ने कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया था।

पहले 21 मई को शपथ ग्रहण का प्रस्‍ताव था लेकिन राजीव गांधी की पुण्‍यतिथि के कारण उसे बदलकर 23 मई की शाम 4:30 बजे किया गया। शपथ ग्रहण की तारीख तय होने के बाद जेडीएस नेता एचडी कुमारस्‍वामी ने कैबिनेट पर चर्चा के लिए दिल्‍ली आकर राहुल गांधी और सोनिया गांधी से मुलाकात की। पहले कांग्रेस ने दो उपमुख्‍यमंत्री बनाये जाने की मांग की थी लेकिन एचडी कुमारस्‍वामी इसके लिए तैयार नहीं हुए। विधानसभा अध्‍यक्ष की घोषणा 25 मई को किए जाने की बात हुई। गठबंधन सरकार के बनाए जाने को लेकर राज्‍य में बीजेपी ‘जनादेश विरोध दिवस’ मना रही है।

इस शपथ ग्रणह समारोह में विपक्ष के कई नेता शामिल हुए। इसी बहाने विपक्षी पार्टियों को एकमंच पर आने का मौका मिला। यह समारोह इसलिए भी खास है क्योंकि लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के खिलाफ विपक्षी एकता की झलक कर्नाटक के इस मंच पर देखने को मिली। समारोह में शामिल होने के लिए सीताराम येचुरी, शरद पवार, ममता बनर्जी, अखिलेश यादव, चंद्रबाबू नायडु आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पहुंचे। यूपीए प्रमुख सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा जैसे दिग्गज शपथ ग्रहण के लिए समारोह पर पहुंचे।

वेणुगोपाल ने बताया कि पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के रमेश कुमार अगले विधानसभा अध्यक्ष (स्पीकर) होंगे, जबकि डिप्टी स्पीकर का पद जद (एस) के खाते में जाएगा। उन्होंने बताया कि कांग्रेस के 22 और जद (एस) से 12 मंत्री होंगे। बृहस्पतिवार को विधानसभा में होने वाले शक्ति परीक्षण के बाद वे शपथ लेंगे।कुमारस्वामी एक हफ्ते के अंदर कर्नाटक में शपथ लेने वाले दूसरे मुख्यमंत्री होंगे। दरअसल, भाजपा के प्रदेश प्रमुख बीएस येदियुरप्पा ने 19 मई को शक्ति परीक्षण का सामना किए बगैर इस्तीफा दे दिया था।

कर्नाटक में कुल 34 मंत्रियों में से 22 मंत्री कांग्रेस पार्टी से होंगे। वहीं, मुख्यमंत्री समेत 12 मंत्री जेडीएस के होंगे। वेणुगोपाल ने कहा कि ‘कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गठबंधन सरकार में उप मुख्यमंत्री के तौर पर परमेश्वर के नाम पर मुहर लगा दी है।’ इसके अलावा वेणुगोपाल ने कहा, ‘विधानसभा का स्पीकर कांग्रेस से होगा और डिप्टी स्पीकर जेडीएस से होगा।”

 357 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *