समिति की बैठक में सीएम सुखाड़ राहत योजना पोर्टल सर्वर डाउन का मामला गर्माया

बैंकों का वेबसाइट बंद, ईकेवाईसी के लिए हो रही है किसानों को परेशानी-अयुब खान

एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। पंचायत समिति की बैठक लातेहार जिला के हद में चंदवा प्रखंड कार्यालय के सभागार में 29 नवंबर कॉ आयोजित किया गया। अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख मनीषा उरांव ने की। बैठक में पंचायत समिति सदस्य अयुब खान द्वारा सीएम सुखाड़ राहत योजना पोर्टल सर्वर डाउन का मामला उठाया गया।

बैठक में चंदवा के प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार ने कहा कि नल जल योजना का निगरानी करें। काम सही हो इसके लिए काम पर नजर रखें। नल जल योजना के तहत यह सुनिश्चित किया जाय कि पाईप के माध्यम से हर घर में नल पहुंचे। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने का कार्य चल रहा है।

बीएलओ (BLO) से संपर्क कर नए लोगों का नाम जुड़वाने के लिए लोगों को प्रेरित करें। उन्होंने बैठक में पंचायत समिति मद का सदुपयोग करने की बात कही। कहा कि विवाद को पहले निपटा लें, उसके बाद कार्य शुरू करें।

इस अवसर पर कामता पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना का पोर्टल में दो दिनों से सर्वर डाउन रहने का मामला उठाते हुए कहा कि आज जमीरा समेत अन्य पंचायत में शिविर लगा है, लेकिन मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना की पोर्टल का सर्वर डाउन है।

इसलिए शिविर में एक भी किसान का आवेदन ऑनलाइन नहीं हो पाया। दो दिनों से सर्वर डाउन चल रहा है। बीडीओ ने तुरंत फोन कर इसे जल्द ठीक कराने की बात कही। खान ने कहा कि पंचायतों में आयोजित शिविर का और प्रज्ञा केंद्र का चक्कर लगा कर क्षेत्र के किसान काफी परेशान हैं।

पंसस खान द्वारा कहा गया कि मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना के पोर्टल में किसानों का आवेदन निबंधन/अपलोड नहीं हो रहा है। बैंकों का वेबसाइट बंद रहने से किसानों का ई-केवाईसी के लिए परेशानी हो रही है।

उन्होंने कहा कि सुखाड़ राहत योजना का आवेदन ऑनलाइन करने के लिए किसान पंचायतों में आयोजित शिविर/ कैंप जा रहे हैं, लेकिन किसानों का आवेदन ऑनलाइन नहीं हो पा रहा है। इससे किसानों में काफी निराशा है।

बैठक में प्रखंड प्रमुख मनीषा उरांव, बीडीओ विजय कुमार, उप प्रमुख अश्वीनी मिश्रा, पंचायत समिति सदस्य अयुब खान, मनीता देवी, नीलम देवी, अनीता देवी, लिलामनी कुमारी, संगीटा देवी, लीलावती देवी, अनुरोध कुजूर, बलकू मुंडा, बुधन गंझू, प्रखंड समन्वयक कुशध्वज, रितेश कुमार, जेई नरेश प्रजापति, विवेक कुमार, शिव मोहन उरांव, एई सतीश लकड़ा, जीपीएस ईसी दोराईन समेत अन्य शामिल थे।

आनलाईन फार्म भरने की तिथि 15 दिसंबर तक की जाय-अयुब खान

कामता पंचायत के पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने इस अवसर पर उपस्थित पत्रकारों को बताया कि राज्य सरकार 26 नवंबर को घोषणा करती है कि फार्म ऑनलाइन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर है। अब 27, 28, 29 नवंबर तक सर्वर डाउन है। अंतिम तिथि कल क्या होगा यह भविष्य में है।

उन्होंने कहा कि किसान अपना तमाम काम काज छोड़कर कैंप/शिविर में जा रहे हैं। दिन दिन भर बैठकर मायुस घर लौट रहे हैं। चार दिन में सुखाड़ से प्रभावित किसानो का सुखाड़ राहत योजना में आनलाईन आवेदन फर्म भरना है, जो किसी भी तरह से संभव नहीं है। किसानों में समुचित रूप से जानकारी भी नहीं पहुंचाया गया है।

साथ ही सरकार ने पहले कहा था कि सुखाड़ राहत देने के लिए कोई शर्त नहीं होगा। बाद में सरकार (Government) ने कई शर्ते लगा दी जो गलत है। सरल पद्धति से सुखाड़ का आवेदन फर्म आनलाईन भरने की गारंटी किया जाए, ताकि सभी किसानों को सुखाड़ राहत का लाभ मिल सके।

पंसस अयुब खान ने ऑनलाईन फार्म भरने की तिथि आगामी 15 दिसंबर तक करने की मांग मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कृषि मंत्री बादल पत्रलेख से किया है।

 214 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *