प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बीते 8 नवंबर को बोकारो जिला के हद में स्टॉफ क्लब कथारा में आयोजित केंद्रीय श्रम संगठन सीटू के जिला सम्मेलन की सफलता को लेकर 29 नवंबर को एनसीओईए क्षेत्रीय कार्यालय जारंगडीह में बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता एनसीओईए के कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष कॉमरेड श्याम बिहारी सिंह दिनकर ने की।
इस अवसर पर एनसीओईए क्षेत्रीय सचिव सह सीटू के बोकारो जिला (Bokaro District) सचिव प्रदीप कुमार विश्वास ने सभी साथियों को सफलतापूर्वक जिला सम्मेलन कराने को लेकर साधुवाद दिया। साथ हीं आगामी 21 एवं 22 दिसंबर को झारखंड की राजधानी रांची स्थित सीएमपीडीआई परिसर में होने वाले एनसीओईए के केंद्रीय सम्मेलन को लेकर विस्तारित रिपोर्ट उन्होंने पेश किया।
इस अवसर पर सीटू जिला सचिव कॉ विश्वास ने कहा कि सीटू की जिला व राज्य सम्मेलन की सफलता के बाद पूरे कोयला क्षेत्र के कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं। इस अवसर का लाभ हमें एनसीओए के केंद्रीय सम्मेलन को सफलता की तैयारी में देखने को मिलेगा।
उन्होंने कहा कि सीएमपीडीआई रांची (CMPDI Ranchi) में होने वाले आगामी 21 एवं 22 दिसंबर के केंद्रीय सम्मेलन में इस क्षेत्र से दर्जनों प्रतिनिधि भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि एनसीओईए का यह सम्मेलन कोयला उद्योग एवं कोयला मजदूरों के लिए नए आंदोलन की रूपरेखा तय करेगा।
उन्होंने कहा कि जारंगडीह परियोजना का विस्तारीकरण के नाम पर सीसीएल प्रबंधन जारंगडीह को आउटसोर्सिंग में धकेलने का कार्य किया है। प्रबंधन की इस साजिश का यूनियन विरोध करती है। हमारी यूनियन प्रबंधन की इस नीति के खिलाफ है।
मौके पर उपरोक्त के अलावा मोहम्मद निजाम अंसारी, कमलेश गुप्ता, राकेश प्रसाद, तस्लीम, शहजाद, मकसूद अंसारी, सुरेश प्रसाद, समीर कुमार, जमाल अंसारी, इस्लाम अंसारी आदि उपस्थित थे।
120 total views, 2 views today