प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। वर्ष 1985 में दिलीप बोस के निर्देशन में बनी प्रसिद्ध भोजपुरी फिल्म ‘पिया के गांव’ में अंगवाली क्षेत्र में फिल्माए गये कई दृश्यों में पुलिस की भूमिका निभाने वाले उमेश मिश्रा उर्फ उमा मिश्रा का निधन 29 नवंबर को पूर्वाह्न बोकारो जेनरल अस्पताल में हो गई।
पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली गांव निवासी सीसीएल के पूर्व सुरक्षा जवान एवं 1985 में दिलीप बोस के निर्देशन में बनी प्रसिद्ध भोजपुरी फिल्म ‘पिया के गांव’ में अंगवाली क्षेत्र में फिल्माए गये कई दृश्यों में पुलिस की भूमिका निभाने वाले उमेश मिश्रा उर्फ उमा मिश्रा का निधन 29 नवंबर को पूर्वाह्न बोकारो जेनरल अस्पताल में हो गया।
वे बीते 27 नवंबर तक बिल्कुल स्वस्थ थे। 29 नवंबर की प्रातः उनकी सीने में दर्द महसूस हुआ। परिजनों ने उन्हें सीसीएल के केंद्रीय अस्पताल ढोरी ले गए, जहां से उन्हें बीजीएच रेफर कर दिया गया। पर उन्हें बचाया नहीं जा सका। मिश्रा के निधन से पूरा परिवार एवं उनके मुहल्ला के रहिवासी शोकाकुल हैं। साथ हीं गांव में उनके अनुयायियों ने दुःख व्यक्त किया है।
जानकारी के अनुसार 29 नवंबर को अपराह्न उनके शव को अस्पताल से उनके गांव लाया गया तथा देर शाम दामोदर नदी स्थित श्मशान घाट में उनकी अंत्येष्ठी की गई। दिवंगत मिश्रा की अंतयेष्टि में परिजनों सहित गांव के मुखिया, कई पंचायत प्रतिनिधि, समाजसेवी, प्रबुद्ध जन शामिल हुए।
373 total views, 1 views today