एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला कबड्डी एसोसिएशन द्वारा हजारीबाग प्रमंडल स्तरीय एकदिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन बीते 27 नवंबर को बोकारो जिला के हद में आदर्श उच्च विद्यालय पिछरी में आयोजित किया गया। शुरूआत पंचायत में प्रभात फेरी के साथ की गई।
इसके उपरांत बोकारो जिला के हद में पेटरवार क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य अशोक कुमार मुर्मू एवं बेरमो प्रमुख गिरिजा देवी द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया।
प्रतियोगिता में बोकारो सहित धनबाद, गिरिडीह व हजारीबाग जिले से बालक-बालिकाओं की कुल 17 टीमों ने हिस्सा लिया।
बालक वर्ग में अव्वल स्थान पीपीएस डुमरी, द्वितीय स्थान गिरिडीह व तृतीय स्थान पीपीएस डुमरी बी ने हासिल किया। वहीं बालिका वर्ग में अव्वल स्थान डुमरी (गिरिडीह), द्वितीय स्थान पीपीएस डुमरी व तृतीय स्थान गुरूजी स्पोर्ट्स अकादमी तरंगा ने प्राप्त किया।
इस अवसर पर वार्ड सदस्य रीना देवी व पूजा देवी, समाजसेवी भरत महतो, नीलकंठ रविदास, शिव प्रसाद साव, राजेन्द्र महतो, शिक्षक संजय मिश्रा, प्रकाश मिश्रा सहित सभी सहयोगी शिक्षकगणों के अलावा इस प्रतियोगिता के आयोजन में संघ के अध्यक्ष सह अंतराष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी बनवारी रवानी, सचिव मनोज कुमार महतो, कोषाध्यक्ष पूनम कुमारी, उपाध्यक्ष डालेश्वर महतो तथा प्रमंडल प्रभारी मिंटू ठाकुर का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
215 total views, 2 views today