विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। झारखंड सरकार (Jharkhand Government) के मंत्री सत्यानंद भोक्ता से बीते दिनों गोमियां क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य आकाश लाल सिंह ने मिलकर क्षेत्र की समस्याओं को मंत्री के समक्ष रखा।
बोकरो जिला (Bokaro District) के हद में गोमियां भाग क्रमांक पांच के जिप सदस्य आकाश लाल सिंह ने झारखंड के श्रम नियोजन शिक्षा एवं प्रशिक्षण कौशल मंत्री सत्यानंद भोक्ता से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं को रखा।
जिप सदस्य ने मंत्री को बताया कि ओएनजीसी एवं तेनुघाट विद्युत निगम लिमिटेड के ठेका मजदूरों की समस्याओं एवं स्थानीय बेरोजगारों के जगह बाहरी नियुक्ति जैसी गंभीर समस्याओं से स्थिति की गंभीर बन गया है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मंत्री भोक्ता ने आश्वासन दिया कि इस पर विचार करेंगे।
इस तरह लगातार जन समस्याओं को जिप सदस्य आकाश लाल द्वारा उठाने से एक नई उम्मीद क्षेत्र के रहिवासियों खासकर बेरोजगार युवाओं में जगी है कि उनकी आवाज वह बनेंगे।
265 total views, 2 views today