प्रहरी संवाददाता/कसमार (बोकारो)। ग्रामीण रैयत अधिकार मोर्चा बोकारो द्वारा रैयती गांव कुंडौरी में 28 नवंबर को चादर फैला कर सहयोग मांगा गया। ग्रामीण रहिवासी भी सहयोग में चावल, दाल, आलू, पैसे देकर सहयोग किया।
जानकारी के अनुसार ग्रामीण रैयत अधिकार मोर्चा द्वारा बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में बैधमारा मौजा के धनघरी गांव मे रेलवे द्वारा अतिक्रमण बताकर बीते 24 सितम्बर को तोड़े गये मलवे में अनिश्चितकालीन धरना चला रही है। जिसका आज 65 दिन हो चुका है। मोर्चा यह मांग कर रही है कि हमे अतिक्रमणकारी रेलवे द्वारा कहा गया।
अगर रेलवे के पास उस जमीन का मालिकाना हक प्राप्त है तो पेपर दिखावे, अन्यथा रेलवे को जमीन कि आवश्यकता है तो नये भूमि अधिग्रहण 2013 के तहत नोटिफिकेशन निकालकर हमारी जमीन ले। हमलोग देश के विकास के विरोधी नही है। जमीन देने के लिए तैयार है।
इस संबंध में बोकारो ग्रामीण रैयत अधिकार मोर्चा के अरबिंद कुमार ने बताया कि धनघरी के अलावा 20 मौजा के खाली पड़ी जमीन वापस हो चुकी है। जिस तरह रानीपोखर के जमीन को वापस किया गया है उसी के आधार के तहत 20 मौजा के ग्रामीण खुद जमीन के मालिक है न कि कोई और।
कुमार के अनुसार इन तमाम विषयो को विस्तृत रूप से चर्चा करने हेतु एक विशाल आम सभा आगामी 4 दिसम्बर को बैधमारा जंक्शन में रखा गया है, जिसमे झारखंड के उतकृष्ट विधायक के लिए चुने गये भाकपा माले बगोदर विधायक विनोद सिंह, निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी सहित अन्य जल, जंगल के लडा़ई लड़ रहे लोग उपस्थित होंगे।
इस जनसंपर्क एवं सहयोग उठाने के क्रम मे अरबिंद कुमार, राकेश कुमार मंडल, विजय कुमार, कमालुद्दीन अंसारी, कयुम अंसारी, फिरोज, अशोक राय, विनोद राय, संतोष सिंह, साहेबजान, असगर, आजाद, जिलानी, मेराज, ढुल्लू, मुजाहिद, मुन्ना, सोनु, बाबू, जिआउल इत्यादि ने उपस्थित होकर सड़क पर चादर बिछाकर जन सहयोग मांगा।
230 total views, 1 views today