एस. पी. सक्सेना/बोकारो। राजस्थान के बीकानेर में होने वाले ग्लोबल ह्यूमैनिटी चेंज मेकर अवार्ड समारोह-2023 एवं मानवता क्रांति प्रोग्राम के बैनर का विमोचन 27 नवंबर को ह्यूमैनिटी सेवियर्स बोकारो द्वारा संस्था के कार्यालय में किया गया।
ह्यूमैनिटी सेवियर्स के संस्थापक ब्लड मैन हरबंस सिंह सलूजा ने बताया कि आगामी 11 से 13 मार्च 2023 को बीकानेर राजस्थान में मानवता क्रांति पर प्रथम अधिवेशन एवं कार्यशाला और ह्यूमैनिटी चेंजमेकर अवॉर्ड समारोह होने जा रहा है।
यह प्रोग्राम राष्ट्रहित फाउंडेशन व परहित सेवा समिति ट्रस्ट बीकानेर (राज.) द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इसमें भारत के सभी राज्यों के 780 जिले, राजस्थान के सभी जिलों की 314 तहसील एवं विश्व के लगभग 200 देशों के सामाजिक कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया जा रहा है।
ब्लडमैन सलूजा ने बताया कि यह कार्यक्रम पीबीएम हॉस्पिटल के नर्सिंग ऑफिसर व पूर्व सैनिक मेवा सिंह (एक्सक्लूसिव वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर) की प्रेरणा से किया जा रहा है।
बैनर के विमोचन के अवसर पर संस्था के गुरविंदर सिंह टुटेजा उर्फ शैंकी, जय प्रकाश सिंह, शशि पांडेय, अंकुश कुमार, चंदन कुमार सिंह, ललित पटवारी एवं प्रवीण कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे।
242 total views, 1 views today