आयुष का अभिप्राय आयुर्वेद, योगा, यूनानी, सिद्ध एवं होम्योपैथी से है-बीडीओ
सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। आयुष का अभिप्राय आयुर्वेद, योगा, यूनानी, सिद्ध एवं होम्योपैथी से है। आयुष मंत्रालय इन सभी स्वास्थ्य प्रणालियों के संवर्द्धन एवं विकास प्रणालियों के माध्यम से आमजन को स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करने के लिए कृत संकल्पित है।आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के प्रति सभी को आगे आना होगा।
उक्त बाते पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में नोवामुंडी प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुज बांडो ने प्रखंड के गुवासाई गाँव में आयोजित दो दिवसीय मेले आयुष चिकित्सा मेले के अन्तिम दिन 27 नवम्बर को कही।
उक्त मेले मे आसपास के दर्जनों गावो के हजारों विभिन्न रोगों से ग्रसित ग्रामीणों ने स्वास्थ्य का लाभ उठाया। देखा जाय तो झारखंड सरकार द्वारा आहूत गुवासाई में 27 नवंबर को दूसरे दिन भी आयुष मेले का आयोजन आयुष चिकित्सालय द्वारा विभिन्न रोगों से संबंधित स्टॉल लगाकर रहिवासियों की चिकित्सा कर नि:शुल्क दवाइयां दी गई।
आयुष मेले के माध्यम से कुल 15 रोगों से संबंधित स्टाल लगाए गए थे। जिसमें धूम्रपान एवं तंबाकू सेवन जागरूकता, बाल स्वास्थ्य, मातृत्व स्वास्थ्य, परिवार नियोजन, मोतियाबिंद, दंत चिकित्सा, आंखों की जांच, नाक कान गला की जांच, किशोर किशोरी स्वास्थ्य जांच, कुष्ठ नियंत्रण, टीवी नियंत्रण, त्वचा की जांच, मतदाता जागरूकता, कैंसर नियंत्रण जागरूकता, वनसहारबल केयर, सामान्य चिकित्सा, आदि।
वनस्पति औषधीय पौधे, योगा, यूनानी चिकित्सा, होम्योपैथिक चिकित्सा, आयुर्वेदिक चिकित्सा तथा रजिस्ट्रेशन का स्टॉल लगाकर ग्रामीणों का इलाज कर उन्हें दवाइयां दी गई। उक्त दो दिवसीय मेले के अन्तिम दिन 27 नवंबर को आसपास के हजारों ग्रामीणों ने विभिन्न रोगों से ग्रसित काफी संख्या में स्वास्थ्य का लाभ उठाया।
मौके पर जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जरूरतमंदो को जागरूकता लाने के लिए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से गांव-गांव में फैली कुरीतियों तथा नशा मुक्ति अभियान को लेकर किया गया। साथ हीं योगा अभ्यास भी कराया गया।
मौके पर नोवामुंडी प्रखंड के अंचलाधिकारी सुनील चंद्रा, बड़ाजामदा सीएससी के डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार, बड़ाजामदा सीएससी के डॉक्टर नागमणि, नोवामुंडी ब्लॉक के डॉक्टर अभिषेक कुमार, बीपीएम प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक प्रकाश हेस्सा, आयुर्वेदिक के डॉक्टर प्रभात कुमार, डॉक्टर सुबल दास, डॉक्टर संगीता मुंडारी, डॉ टिम्मा रानी हेंब्रम, डॉ सूर्य भूषण देवगम, डॉक्टर खुशतार अंसारी सहित विभिन्न समूह की महिलाएं मौजूद थी।
152 total views, 1 views today