प्रहरी संवाददाता/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला (West Singhbhum District) के हद में गुवा थाना क्षेत्र के गुवा भट्टीसाईं निवासी 30 वर्षीय सुजीत पात्रों का बड़बिल टाटानगर जाने वाली ट्रेन में मौत हो गयी। परिजनों को टाटानगर जीआरपी ने सूचना दी है।
घटना के संबंध में मृत युवक के पिता राजेश पात्रों ने बताया कि उनका पुत्र सुजीत पात्रों काफी दिनों से बीमार था। उसकी दोनों किडनी फेल थी। वह डायलिसिस के लिए हर सप्ताह टाटानगर जाता था। इसी क्रम में बीते 26 नवंबर को बड़बिल टाटानगर ट्रेन में डायलिसिस करवाने के लिए टाटानगर अकेले उसका पुत्र जा रहा था।
परंतु रास्ते में ही हार्ट अटैक आने के कारण उसकी मौत हो गई। ट्रेन टाटानगर पहुंचने पर आरपीएफ ने देखा एक युवक की लाश पड़ी हुई है। तुरंत आरपीएफ ने लाश को अपने कब्जे में लेकर उसके परिजन को सूचित किया। उसके परिजनों ने 27 नवंबर को मृतक सुजीत पात्रों का शव को लाने के लिए टाटानगर चले गए।
इस घटना की सूचना से पूरा गुवा में मातम छाया हुआ है। मृतक के पिता राजेश पात्रों सेल ठेका मजदूर में सिविल विभाग में कार्यरत है। इस घटना से उसके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
गुवा के कुछ गणमान्य जनों ने इस बात की पुष्टि की है कि बीते 26 नवम्बर को जब सुबह बड़बील टाटा पैसेन्जर ट्रेन पकडने के लिए मृतक पात्रों घर से बाइक द्वारा बड़ाजामदा गया था।
उस वक्त वायुमंडल का तापमान लगभग 8 डिग्री के आसपास था। काफी ठंडी हवा चल रही थी। स्वाभाविक है ठंड के प्रभाव से ह्दय गति रुकने के कारण उसकी मौत ठण्ड लगने के कारण हो गई हो।
210 total views, 1 views today