अंकों के आधार पर ढोरी क्षेत्र की टीम ओवरऑल विजेता तथा बीएंडके की टीम उपविजेता
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। सेन्ट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) की वार्षिक अंतरक्षेत्रीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता 25 से 26 नवंबर तक ढोरी क्षेत्र के जीएम कॉलोनी स्थित आफिसर्स क्लब में सम्पन्न हो गयी।
इस दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान सीसीएल के 10 क्षेत्र व इकाइयों से महिला व पुरुष कर्मियों को मिलाकर लगभग 100 प्रतिभागियों ने पूरे उत्साह के साथ अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस दो दिवसीय प्रतियगिता में अंकों के आधार पर ढोरी क्षेत्र की टीम ओवरऑल विजेता तथा बीएंडके की टीम उपविजेता रही।
प्रतियोगिता में भारत की सांस्कृतिक विविधता को दर्शाने वाली अनेक विधायेँ जैसे संगीत में रवीन्द्र संगीत, ध्रुपद, ख्याल, ठुमरी, लोक संगीत, कव्वाली, भजन, गजल, फिल्मी गाने, नृत्य में भरत नाट्यम, ओडिसी, कुच्चीपुड़ी, माउथ ऑर्गन, मणिपुरी, नजरूल, कत्थक, वादन में तबला, बांसुरी, सिंथेसाइजर, बेन्ज़ो, सेक्सोफोन इत्यादि पर वादन, हास्य प्रसंग, ऑर्केस्ट्रा इत्यादि शामिल रहीं।
समापन समारोह के दौरान 26 नवंबर को सीसीएल के निदेशक (कार्मिक) हर्षनाथ मिश्रा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। मिश्रा ने इस दो दिवसीय आयोजन की सराहना की और कहा कि सीसीएल कोयला उत्पादन के साथ-साथ कर्मियों ने विभिन्न कलाओं में मझे हुए कलाकारों कि भांति प्रदर्शन किया है।
उन्होंने कंपनी द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान इन कर्मियों को अवसर देने की भी बात कही, जिससे इनका प्रदर्शन और भी बेहतर होगा। गौरतलब है कि कर्मियों के सर्वांगीण विकास के लिए सीसीएल में प्रतिवर्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल-कूद प्रतियोगिताओं व इसी तरह के अन्य कार्यक्रमों का किया जाता है।
निदेशक कार्मिक मिश्रा के द्वारा विजेता और उप विजेता को उपहार देकर सम्मानित किया गया। यहां से विजयी प्रतिभागी कोल इंडिया प्रतियोगिता मे शामिल होगे। इस दौरान निर्णायक समिति में बोकारो से शास्त्रीय गायक डॉ राकेश रंजन, शास्त्रीय गायिका सुचित्रा मिश्रा ने निभाई।
कस्तूरबा श्रीविद्या निकेतन ढोरी के बहनो द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इस दौरान ढोरी क्षेत्र के महाप्रबंधक मनोज कुमार अग्रवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और स्टाफ अधिकारी (कार्मिक) प्रतुल कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।
इस अवसर पर सीसीएल के जेबीसीसीआई सदस्य लखनलाल महतो व राजेश कुमार सिंह, वेलफेयर बोर्ड सदस्य रवींद्र कुमार मिश्रा, महाप्रबंधक ढोरी जीएम मनोज कुमार अग्रवाल, सीसीएल मैनेजर स्पोर्ट्स आदिल हुसैन, एचओडी वेलफेयर रेखा पांडेय, पीओ कुमार सौरभ, अरविंद कुमार झा व रंजीत कुमार, सीसीएल के लीगल अघिकारी विजय कुमार, आदि।
क्षेत्रीय श्रमिक संघ के प्रतिनिधि गिरिजा शंकर पांडेय, शिवनंदन चौहान, संत सिंह, विनय सिंह, पवन सिंह, विकास सिंह, धीरज पांडेय, नरेश महतो, कुंज बिहारी प्रसाद, ओम शंकर सिंह, महेंद्र चौधरी, बैजनाथ महतो, हीरालाल, प्रकाश कुमार, चंदन तिवार्था, महारुद्र सिंह, कैलाश ठाकुर, उज्जवल मुखर्जी सहित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे।
173 total views, 2 views today